IPL 2022: विराट कोहली का भयावह संघर्ष देख अब तो आकाश चोपड़ा की भी जुबान निकल आई

फील्डिंग जबरदस्त, लेकिन बल्लेबाजी में विराट की क्यों हैं पतली हालत! आखिर क्या है माजरा?

Advertisement

Aakash Chopra and Virat Kohli (Photo Source: Twitter/BCCI/IPL)

भारत और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली के जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भयावह फॉर्म के चर्चे चारो ओर गूंज रहे हैं। इस आक्रामक बल्लेबाज का बुरा दौर साल 2019 से जारी है, और अब तो उनके आंकड़े इस कदर गिर रहे हैं कि फैंस और दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटर ताज्जुब मान रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

विराट कोहली ने जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अपनी  9 परियों में केवल 128 रन बनाए हैं, जिसे लेकर वह हर दिन चर्चा का विषय बने हुए हैं। अब बल्ले के साथ दिग्गज बल्लेबाज के संघर्ष पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज और क्रिकेट पंडित आकाश चोपड़ा ने अपनी राय साझा की है। उन्होंने कहा जारी बुरा दौर विराट कोहली के लिए डरावने सपने जैसा है, और साथ ही इसे एक दुःस्वप्न के रूप में संदर्भित किया जो वह लाखों लोगों के सामने जी रहे हैं।

विराट कोहली अपने करियर के भयानक दौर से गुजर रहे हैं

कमेंटेटर ने आगे कहा विराट कोहली जैसे कद वाले खिलाड़ी के लिए इस दौर से गुजरना आसान नहीं है, यह एक भयानक और डरावना सपना है। इस समय विराट कोहली होना सच में बहुत कठिन है। अगर वे एक साधारण खिलाड़ी होते तो इतनी खलबली नहीं मचती, लेकिन वह तो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है, विराट कोहली है, इसलिए हर कोई उनको मैदान पर प्रदर्शन करते देखना चाहता है।

आकाश चोपड़ा ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा, “विराट कोहली इस समय डरावना सपना जी रहे हैं, कुछ लोगों के लिए डरावने सपने खत्म हो जाते हैं, बुरा समय खत्म हो जाता है। यह डरावना सपना वह लाखों लोगों के सामने जी रहे हैं। उसे जिस तरह का अटेंशन मिलता है, विराट कोहली होना इस समय बहुत मुश्किल है।”

पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने आगे कहा, “मुझे ऐसा लग रहा है कि उनके बल्ले में सिर्फ किनारे हैं, उन्होंने कुछ बाउंड्री लगाई हैं। वह हर संभव कोशिश कर रहे हैं। वह गेंद पर तेजी से प्रहार कर रहे हैं, वह क्रीज पर अपना समय ले रहे हैं, लेकिन कुछ भी उनके पक्ष में काम नहीं कर रहा है। इस सीजन में वह दो बार गोल्डन डक पर आउट हुए, जबकि छह बार पहली 10 गेंदों के अंदर आउट हो चुके हैं।”

Advertisement