IPL 2022: क्या अत्यधिक क्रिकेट खेलने का खामियाजा भुगत रहे हैं विराट कोहली? मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दिया बड़ा बयान
मोहम्मद अजहरुद्दीन के अनुसार विराट कोहली जरूरत से ज्यादा दबाव में हैं!
अद्यतन - Apr 24, 2022 6:19 pm

भारत और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला काफी समय से खामोश है। विराट कोहली को खेल के तीनो प्रारूपों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक के रूप में जाना जाता हैं, लेकिन दो सालों से भी अधिक समय निकल चूका है उन्हें उनके पुराने रंग देखे हुए। उन्होंने 100 से भी अधिक पारियां बिना शतक के निकल दी है, और जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भी रनों के संघर्ष कर रहे हैं।
जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 36वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ विराट कोहली गोल्डन डक पर आउट हुए और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को यह मुकाबला 9 विकेट से हारना पड़ा। इस सीजन में वह लगातार दूसरी बार खाता खोले बिना पेवलियन लौटे, जिसके बाद कई पूर्व दिग्गजों ने विराट कोहली को क्रिकेट से ब्रेक लेने की सलाह दी और अब इस कड़ी में भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी शामिल हो गए हैं।
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने विराट कोहली को ब्रेक लेने की सलाह दी
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने क्रिकट्रैकर पर Sky247.net द्वारा प्रस्तुत ‘नॉट जस्ट क्रिकेट‘ शो पर कहा: “दरअसल मुझे लगता है कि विराट कोहली ने काफी क्रिकेट खेल लिया है। मैं जानता हूं कई लोगों का कहना है कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैचों में पर्याप्त ब्रेक लिए हैं, लेकिन अगर आप लगातार आईपीएल खेलेंगे तो उसका असर पड़ेगा। मुझे लगता है कि उनका फुटवर्क काफी धीमा हो गया है। एक खिलाड़ी या व्यक्ति के तौर पर जब मैं उन्हें खेलते हुए देखता हूं तो मुझे लगता है कि उन्हें 2-3 मैचों का ब्रेक लेना चाहिए और खुद को फिर से तरोताजा और जीवंत करना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा अगर कोई खिलाड़ी रन नहीं बना रहा है, तो उस पर अगले मैच में रन बनाने का दबाव होता है, और अगर विराट कोहली लगातार असफल होते रहेंगे, तो यह चक्र चलता रहेगा। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा उन्हें कोहली की क्षमताओं पर कोई संदेह नहीं है, लेकिन हर खिलाड़ी को अपने करियर के दौरान ब्रेक की जरूरत होती है। उन्होंने यह भी कहा कि SRH के खिलाफ विराट का फुटवर्क सही नहीं था, और इसी वजह से मार्को जेनसेन की गेंद पर उनके बल्ले का किनारा लगा और दूसरी स्लिप में वह कैच आउट हो गए।
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अंत में कहा: “जब आप अच्छा स्कोर नहीं कर रहे होते हैं, तो आप पर हमेशा अगले मैच में रन बनाने का दबाव रहता है। लेकिन, जब आप 2-3 मैचों का ब्रेक लेते हैं तो आपका दिमाग फ्रेश होता है, और आप टीम के साथ बैठकर एन्जॉय करते हैं। विराट कोहली बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, और उनकी क्षमताओं पर कोई शक नहीं कर सकता। लेकिन, लेकिन उनका फ्रंट फुट आगे नहीं बढ़ा और जब गेंद स्विंग हो रही हो और आप क्रीज पर बने रहते हैं, तो आपके लिए मुश्किलें हो सकती हैं।”