IPL 2022: उमरान मलिक को काउंटी क्रिकेट खेलने की सलाह देने पर वसीम जाफर ने माइकल वॉन का उड़ाया मजाक
वसीम जाफर ने ट्विटर पर एक बार फिर माइकल वॉन को ट्रोल किया।
अद्यतन - अप्रैल 13, 2022 12:49 अपराह्न

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, और अक्सर इन दोनों दिग्गजों को एक-दूसरे की टांग खींचते हुए देखा जाता है। एक बार फिर माइकल वॉन और वसीम जाफर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के युवा गेंदबाज उमरान मलिक को लेकर सुर्खियों में है।
दरअसल, उमरान मलिक जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए अपनी आग उगलती गेंदबाजी से सभी क्रिकेट पंडितों को काफी प्रभावित कर रहे है। इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी शामिल हो गए है।
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में उमरान मलिक की तेजतर्रार गेंदबाजी से प्रभावित होकर माइकल वॉन ने उमरान मलिक की जमकर तारीफ की है, और साथ ही युवा गेंदबाज को सलाह दी है कि उन्हें इन दिनों आईपीएल (IPL) में नहीं, बल्कि इंग्लिश काउंटी क्रिकेट खेलना चाहिए, ताकि वह खुद को परिपक्व बना सकें।
उमरान मलिक को लेकर वसीम जाफर ने अपने ही अंदाज में माइकल वॉन की चुटकी ली
माइकल वॉन ने ट्विटर पर लिखा: “उमरान मलिक जल्द ही भारत के लिए क्रिकेट खेलेंगे, अगर मैं BCCI की जगह होता तो उन्हें और बारीकियों को सीखने के लिए मौजूदा सत्र में काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए भेज देता।”
Umran Malik will play for India very soon … If I was the @BCCI I would be sending him to play some County cricket this summer to help him develop first though … #IPL2022
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) April 11, 2022
जिसके बाद, माइकल वॉन की इस सलाह पर वसीम जाफर ने अपने ही अंदाज में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर की चुटकी ली है। माइकल वॉन की ट्विटर पर एक बार फिर टांग खींचते हुए वसीम जाफर ने इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट के एक मैच का मजेदार वीडियो उनके ट्वीट पर रिप्लाई कर दिया।
इस वीडियो में इंग्लैंड के पू्र्व कप्तान एलिस्टर कुक एक अलग ही अंदाज में गेंदबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। वह मजाकिया अंदाज में रनअप लेकर गेंद डालते हुए दिखाई दिए। माइकल वॉन द्वारा उमरान मालिक को लेकर ट्वीट किये ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए वसीम जाफर ने लिखा: “बहरहाल इन गर्मियों में काउंटी का कुछ ऐसा हाल है।”
इस वीडियो पोस्ट के साथ पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने मजाकिया अंदाज में दो लाफ्टर इमोजी भी लगाए।
Meanwhile County cricket this summer 😜😅 #IPL2022 https://t.co/akr5cc9UQa pic.twitter.com/lknzvXgJne
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) April 12, 2022