कोलकाता में तो हो रही है बारिश, कैसे होगा राजस्थान और गुजरात का मुकाबला

24 मई को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है पहला प्लेऑफ।

Advertisement

Eden Gardens (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमिर लीग के 15वें सीजन में लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं और 24 मई को आईपीएल 2022 का पहला क्वालीफायर-1 खेला जाना है। यह मुकाबला इस सीजन की टॉप 2 टीम गुजरात टाइटंस और राजस्थान के बीच खेला जाएगा। हालांकि इस मैच से पहले से जो कोलकाता से खबर आ रही है वो उतनी अच्छी नहीं है।

Advertisement
Advertisement

बताया जा रहा है कि कोलकाता में इस वक्त तेज बारिश हो रही है और शाम को भी वहां 50 प्रतिशत बारिश की संभावना बताई जा रही है। आज शाम को 7 बजे मैच का टॉस होना है और उस वक्त भी बारिश की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में इस स्थिति में यह मैच पूरा हो पाएगा या नहीं यह कह पाना मुश्किल है। अब सवाल ये है कि अगर मैच नहीं होता है तो फिर इस मैच का परिणाम कैसे निकलेगा।

बारिश की वजह से मैच नहीं हुआ तो क्या होगा?

आपको बता दें कि अगर इस मैच के दौरान बारिश की स्थिति होती है, तो इसके लिए टूर्नामेंट के अंतिम चार प्लेऑफ मुकाबलों के लिए 120 मिनट का अतिरिक्त समय होता हैं। ऐसी स्थिति में यह मैच 9.40 बजे बिना किसी ओवर की कटौती के शुरू हो सकता है।

प्लेऑफ में, अगर ओवर की संख्या में कटौती की जाती है तो पांच-पांच ओवर तक का मैच करवाया जा सकता है और उस स्थिति में मुकाबला 11.56 बजे तक शुरू हो सकता है।

फाइनल मुकाबले की तरह से एलिमिनेटर और प्लेऑफ मैचों के लिए रिजर्व डे नहीं होता है। ऐसे में अगर पांच ओवर का भी मैच नहीं हो पाता है तो फिर निर्णय सुपर ओवर से होगा।

अगर बारिश की वजह से सुपर ओवर तक संभव नहीं हो पाया तो ऐसी स्थिति में गुजरात टाइटंस की टीम लीग स्टेज में अंक तालिका में टाप पर रहने की वजह से फाइनल में पहुंच जाएगी।

Advertisement