IPL 2023: 3 CSK खिलाड़ी जो आगामी सत्र में कर सकते हैं जबरदस्त प्रदर्शन

31 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत होने वाली है।

Advertisement

Ravindra Jadeja of Chennai Super Kings in action during Indian Premier League. (Photo Source: IPL/BCCI)

31 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत होने वाली है। तमाम लोग इस बेहतरीन लीग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की बात की जाए तो आगामी सत्र में वो अपने नाम एक और ट्रॉफी करना चाहेंगे।

Advertisement
Advertisement

बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है। उन्होंने अभी तक 4 बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है। हालांकि पिछला सत्र चेन्नई फ्रेंचाइजी के लिए इतना अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने 14 मुकाबलों में सिर्फ 4 में जीत दर्ज की थी।

हालांकि 2023 के ऑक्शन में उन्होंने कई अनुभवी और मैच जिताऊ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। कुछ खिलाड़ियों की टीम में वापसी भी हो रही है और अब आगामी सत्र में वो अपनी 5वीं ट्रॉफी जीतना चाहेंगे।

IPL 2023 में CSK की ओर से यह तीन खिलाड़ी कर सकते हैं जबरदस्त प्रदर्शन:

3- दीपक चहर

Deepak Chahar (Photo Source: Twitter)

दीपक चहर ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग में कमाल का प्रदर्शन किया है। नई गेंद से उनका प्रदर्शन काफी सराहनीय है। बता दें, दीपक चहर ने 63 IPL मुकाबलों में 7.8 की इकोनॉमी से 59 विकेट झटके हैं।

अंतिम ओवर्स में भी वो काफी अच्छी गेंदबाजी करने में सक्षम है। दीपक चहर के साथ एक और अच्छी बात यह है कि वो नीचे आकर टीम के लिए महत्वपूर्ण रन भी बना सकते हैं। 2018 से ही चहर चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी लाइन अप में रहे हैं।

हालांकि पिछले साल वो चोटिल हो गए थे और इसी वजह से इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो गए। हालांकि अब वो पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और आगामी सत्र में एक बार फिर से चेन्नई फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे।

Page 1 / 3
Next

Advertisement