IPL 2023: KKR के इन 3 खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर, हार-जीत में निभा सकते हैं बड़ी भूमिका 

दो बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है कोलकाता नाइटराइडर्स

Advertisement

Rinku Singh. (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल 2023 का बिगुल बज चुका है। बता दें कि लीग का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है। गौरतलब है कि सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों के साथ लगभग प्री ट्रेनिंग सेशन कैंप शुरू कर दिए हैं।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं दो बार की आईपीएल चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका लगा है। बता दें कि लीग में फ्रेंचाइजी के कप्तान श्रेयस अय्यर के खेलने को लेकर संचय बना हुआ है। तो वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि श्रेयस लगभग आधे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।

लेकिन दूसरी तरफ टीम में अभी भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम की हार-जीत में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल में उन तीन खिलाड़ियों के बारे में, जिनपर आगामी सीजन में सभी की नजरें टिकी होंगी।

1) शार्दुल ठाकुर

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी और मैन विद गोल्डन आर्म के नाम से मशहूर शार्दुल ठाकुर हमारी लिस्ट में पहले ऐसे कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाड़ी है, जो टीम की हार-जीत में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

बता दें कि 31 साल के इस दिग्गज ऑल राउंडर को ट्रेडिंग विंडो के तहत दिल्ली कैपिटल्स से कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा था। साथ ही आपको उनके पिछले सीजन के प्रदर्शन के बारे में बताएं तो वह खेले गए 14 मैचों में 9.79 की इकोनाॅमी से 15 विकेट अपने नाम कर पाए थे।

हालांकि, आईपीएल के आगामी सीजन मे ठाकुर के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी होंगी। बता दें कि ठाकुर गेंद और बल्ले से मैच को कभी भी पलटने की ताकत रखते हैं। खैर अब देखने लायक बात होगी कि वह आईपीएल 2023 में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

Page 1 / 3
Next

Advertisement