IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स से हुई बहुत बड़ी गलती, मुकेश कुमार की जगह इन तीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में कर सकते थे शामिल
IPL 2023 के मिनी ऑक्शन में दिल्ली फ्रेंचाइजी ने बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को 5.50 करोड़ रुपए में खरीदा।
अद्यतन - जनवरी 26, 2023 3:13 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग के 2022 सत्र में दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। टीम में कई बड़े नाम थे जैसे डेविड वार्नर, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव और मिचल मार्श, लेकिन उसके बावजूद टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही।
IPL 2023 के मिनी ऑक्शन में दिल्ली फ्रेंचाइजी ने मनीष पांडे, फिल साल्ट और रिले रुसो जैसे बेहतरीन बल्लेबाजों को अपने खेमे में शामिल किया है। इनके अलावा फ्रेंचाइजी ने बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को 5.50 करोड़ रुपए में खरीदा। भले ही मुकेश कुमार ने बंगाल के लिए भारतीय घरेलू टूर्नामेंटों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन IPL में उन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है।
मुकेश कुमार की जगह दिल्ली फ्रेंचाइजी टीम ऐसे खिलाड़ियों को भी अपने खेमे में शामिल कर सकती थी जिनके पास इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का भी काफी अनुभव है और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। आज हम आपको बताते हैं ऐसे तीन खिलाड़ी जिनको दिल्ली कैपिटल्स को मुकेश कुमार की जगह अपनी टीम में शामिल करना चाहिए था।
3- संदीप शर्मा

IPL 2023 ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को अपनी टीम से रिलीज किया जो पिछले सत्र में अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे थे। उनमें से एक तेज गेंदबाज संदीप शर्मा भी थे जिन्होंने पिछले सत्र में पांच मुकाबलों में 7.65 की इकॉनमी से 2 विकेट अपने नाम किए।
IPL 2023 के मिनी ऑक्शन में संदीप शर्मा ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपए रखा। हालांकि इस अनुभवी गेंदबाज को किसी भी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया और संदीप आगामी सत्र में अनसोल्ड गए। बता दें, संदीप शर्मा के पास इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का काफी अनुभव है। उन्होंने 10 IPL सत्रों में 104 मुकाबलों में 7.77 की इकॉनमी से 114 विकेट झटके हैं।
जब संदीप शर्मा का नाम IPL मिनी ऑक्शन में आया तो तमाम लोगों को उम्मीद थी कि यह शानदार गेंदबाज किसी ना किसी खेमे में अपनी जगह जरूर बनाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बता दें, सैयद अली मुश्तक ट्रॉफी 2022-23 में संदीप शर्मा ने छह मुकाबलों में 5.69 की इकॉनमी से 10 विकेट अपने नाम किए थे।