IPL 2023: मयंक अग्रवाल की जगह इन 3 खिलाड़ियों को खरीदकर SRH अपनी टीम को बना सकती थी और भी मजबूत - 3 का पृष्ठ 3 - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: मयंक अग्रवाल की जगह इन 3 खिलाड़ियों को खरीदकर SRH अपनी टीम को बना सकती थी और भी मजबूत

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मिनी ऑक्शन में मयंक अग्रवाल को सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) ने 8.25 करोड़ रूपए में अपनी टीम में शामिल किया।

1- नारायण जगदीशन

Narayan Jagadeesan (Pic Source-Twitter)
Narayan Jagadeesan (Pic Source-Twitter)

नारायण जगदीशन इस समय फुल फॉर्म में हैं। उन्होंने भारतीय घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए पिछले साल कई रिकार्ड्स अपने नाम किए। विजय हज़ारे ट्रॉफी 2022-23 सत्र में नारायण जगदीशन ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 8 मुकाबलों में 125.37 के स्ट्राइक रेट से 830 रन जड़े। उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें आगामी सत्र के मिनी ऑक्शन में 90 लाख रूपए में खरीदा।

पिछले सत्र में नारायण जगदीशन चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेले थे लेकिन वो बेहतरीन बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे थे। उन्होंने 2 मुकाबलों में 108.11 के स्ट्राइक रेट से मात्र 40 रन बनाए। चेन्नई फ्रैंचाइज़ी उनके इस प्रदर्शन से नाखुश दिखी और इसी वजह से उन्होंने नारायण को आगामी सत्र से पहले रिलीज़ कर दिया।

विजय हज़ारे ट्रॉफी 2022-23 के अलावा नारायण जगदीशन ने रणजी ट्रॉफी में भी कमाल का प्रदर्शन किया। छह मुकाबलों की दस पारियों में जगदीशन ने 528 रन बनाए जिसमें दो शतक भी शामिल हैं। नारायण जगदीशन के फॉर्म को देखते हुए हैदरबाद को उनपर जुरूर बोली लगानी चाहिए थी और उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहिए था।

Previous
Page 3 / 3

close whatsapp