IPL 2023: SRH के यह तीन खिलाड़ी आगामी सत्र में जबरदस्त प्रदर्शन करने को हैं तैयार - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: SRH के यह तीन खिलाड़ी आगामी सत्र में जबरदस्त प्रदर्शन करने को हैं तैयार

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है।

SRH Team (Pic Source-Twitter)
SRH Team (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की बात की जाए तो वो आगामी सत्र में अपना पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2 अप्रैल को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेलेगी।

बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद के पिछले दो सत्र इतने अच्छे नहीं गए थे। उन्होंने डेविड वार्नर को रिलीज कर दिया था जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने केन विलियमसन को 2022 सत्र में टीम का कप्तान नियुक्त किया था। हालांकि उनकी कप्तानी में भी हैदराबाद टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।

सनराइजर्स हैदराबाद ने इसी वजह से 2023 सत्र से पहले विलियमसन को भी रिलीज कर दिया और कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल किया। बता दें, आगामी सत्र में एडन मार्कराम सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में जो IPL 2023 में SRH की ओर से कमाल का प्रदर्शन करेंगे।

3- विवरांत शर्मा

Vivrant Singh (Pic Source-Twitter)
Vivrant Singh (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने जम्मू और कश्मीर के युवा बल्लेबाज विवरांत शर्मा को अपने खेमे में 2.6 करोड़ रुपए में शामिल किया था। फ्रेंचाइजी खुद यही चाहेगी कि यह खिलाड़ी आगामी सत्र में काफी अच्छा प्रदर्शन करें।

टीम के पास कई अनुभवी भारतीय और विदेशी खिलाड़ी है। विवरांत शर्मा की बात की जाए तो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022-23 सत्र में इस बल्लेबाज ने जम्मू कश्मीर के लिए खेलते हुए चार पारियों में 145.45 के स्ट्राइक रेट से 128 रन जड़े थे जिसमें 2 अर्धशतक भी मौजूद है।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की। विवरांत शर्मा ने 8 मुकाबलों में 395 रन जड़े। इस समय विवरांत शर्मा काफी अच्छे फॉर्म में है और आगामी सत्र में वो अपने इसी फॉर्म को आगे भी जारी रखना चाहेंगे।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp