IPL 2023 में इन पांच खिलाड़ियों ने की जबरदस्त वापसी

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को चेन्नई सुपर किंग्स ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 विकेट से करारी शिकस्त दी।

Advertisement

IPL 2023 (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 टूर्नामेंट में ऐसे कई खिलाड़ी थे जिन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से तमाम लोगों का दिल जीत लिया। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को चेन्नई सुपर किंग्स ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 विकेट से करारी शिकस्त दी।

Advertisement
Advertisement

इस पूरे टूर्नामेंट में कई युवा खिलाड़ियों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया। कुछ ने काफी अच्छी गेंदबाजी की तो कई खिलाड़ियों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी थे जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में जबरदस्त वापसी की।

इनकी फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों पर भरोसा जताया और उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। इन खिलाड़ियों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की उम्मीदों पर खड़े उतरे।

5- संदीप शर्मा

Sandeep Sharma (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उनकी जगह राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने संदीप शर्मा को अपने खेमे में शामिल किया। संदीप शर्मा के पास इंडियन प्रीमियर लीग का काफी अनुभव है।

हालांकि इसके बावजूद 2023 के ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने संदीप के ऊपर बोली नहीं लगाई और वो अनसोल्ड गए। हालांकि राजस्थान रॉयल्स ने उन पर भरोसा जताया और टीम ने संदीप को प्लेइंग XI में भी मौका दिया।

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 17वें मुकाबले में संदीप शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा के सामने 3 गेंदों पर 7 रन डिफेंड किए। संदीप शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी की। इसके बाद उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट झटके। संदीप शर्मा ने इस पूरे सीजन में 12 मुकाबलों में 10 विकेट हासिल किए।

Page 1 / 5
Next

Advertisement