IPL 2023: गुजरात टाइटंस के इन पांच खिलाड़ियों को आगामी सत्र में एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिलेगा

गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी के पास कई धाकड़ खिलाड़ी हैं और सभी के पास मैच जिताने की क्षमता है।

Advertisement

Gujrat Titans (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सत्र में गुजरात टाइटंस ने काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए यह ट्रॉफी अपने नाम की थी। टीम के तमाम खिलाड़ियों ने हर मुकाबले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

Advertisement
Advertisement

अब इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में गुजरात टाइटंस एक और बार इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम करने मैदान पर उतरेगी। फ्रेंचाइजी के पास कई धाकड़ खिलाड़ी हैं और सभी के पास मैच जिताने की क्षमता है। हालांकि सभी 25 खिलाड़ियों को मौका देना फ्रेंचाइजी के बस की बात नहीं है।

आज हम आपको बताते हैं गुजरात फ्रेंचाइजी के वो पांच खिलाड़ी जो आगामी सत्र में एक भी मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। कप्तान हार्दिक पांड्या भी यही चाहेंगे कि वो आगामी सत्र में अपने सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरे।

यह रहे गुजरात टाइटंस के वो पांच खिलाड़ी जिनको आगामी सत्र में एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिलेगा:

5- दर्शन नालकंडे

Darshan Nalkande. (Photo Source: Twitter)

भारतीय घरेलू क्रिकेट में दर्शन नालकंडे ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कुल 21 लिस्ट ए मुकाबलों में 5.68 के इकोनामी से 34 विकेट हासिल किए हैं। सबसे छोटे प्रारूप की बात की जाए तो दर्शन ने 34 मुकाबलों में 7.60 की इकोनामी से 57 विकेट झटके।

गुजरात टाइटंस ने अपनी तेज गेंदबाजी लाइन अप को और बेहतर करने के लिए दर्शन नालकंडे को 2022 के मेगा ऑक्शन में अपने दल में शामिल किया था। हालांकि युवा तेज गेंदबाज उनकी उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर पाए और दर्शन ने दो मुकाबलों में 11.42 की इकोनामी से मात्र 2 विकेट झटके।

दर्शन नालकंडे के इस प्रदर्शन के बावजूद टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताया और आगामी सत्र के लिए उन्हें रिटेन किया। गुजरात के पास कई भारतीय तेज गेंदबाज है। उनके पास शिवम मावी, मोहम्मद शमी, यश दयाल और प्रदीप सांगवान है। आशंका लगाई जा सकती है कि आगामी सत्र में भी दर्शन को एक भी मुकाबला खेलने को ना मिले।

Page 1 / 5
Next

Advertisement