IPL 2023: ऑक्शन में शामिल होने वाले 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
आईपीएल 2023 के लिए नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होने जा रही है।
अद्यतन - दिसम्बर 14, 2022 8:23 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारियां जोरों पर है। आगामी 23 दिसंबर को आईपीएल 2023 के लिए नीलामी होने जा रही है। आईपीएल युवा खिलाड़ियों का गेम माना जाता है तो वहीं कुछ अनुभवी खिलाड़ियों ने ये साबित कर दिखाया है कि उम्र बस एक नंबर है।
फिर चाहे वह 39 साल की उम्र में एमएस धोनी का आईपीएल खेलना हो या यूनिवर्स बाॅस के नाम से मशहूर क्रिस गेल का 39 साल की उम्र में साल 2018 में शतक लगाकर अपनी टीम पंजाब को हैदराबाद के खिलाफ 15 रनों से मैच जिताना।
साल दर साल खिलाड़ियों ने दिखाया है कि उम्र बढ़ने से कुछ नहीं होता बल्कि अनुभव सबसे बड़ी चीज है। तो वहीं अपने इस लंबे अनुभव को लेकर कुछ खिलाड़ी आईपीएल 2023 की नीलामी में उतरने वाले हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको आईपीएल 2023 की नीलामी में शामिल 5 ऐसे उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी उम्र काफी अधिक है। लेकिन इन खिलाड़ियों का खेल के प्रति जुनून अब भी कम नहीं हुआ है।
5) क्रिश्चियन जोंकर (Christiaan Jonker)
साउथ अफ्रीका टीम का 36 साल का ये ऑलराउंडर खिलाड़ी आईपीएल 2023 की नीलामी के लिए शाॅटलिस्ट हुआ है। गौरतलब है कि इस अनुभवी खिलाड़ी ने साल 2018 में भारत के खिलाफ ही टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया था, हालांकि कुछ मौके मिलने के बाद ही ये खिलाड़ी टीम से बाहर हो गया।
वहीं इनके घेरलू क्रिकेट में आंकड़ों पर नजर डालें तो जोंकर ने 121 टी-20 मैचों में 2333 रन बनाए है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130.11 का रहा। वहीं जोंकर अपनी गेंदबाजी से प्रभावित कर सकते हैं, लेकिन पिछले पांच टी-20 पारियों में वह सिर्फ 87 रन ही बना पाए हैं और गेंदबाजी भी नहीं की है। तो इस हिसाब से उनकी फाॅर्म पर फ्रेंचाइजी की नजर रहेगी।