लखनऊ सुपर जायंट्स टीम शायद इन 5 खिलाड़ियों की कर सकती है छुट्टी

LSG ने अपने डेब्यू सीज़न (2022) में शानदार क्रिकेट खेला, लेकिन वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से एलिमिनेटर हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

Advertisement

4) एंड्रयू टाई

Andrew Tye (Image Credit- Twitter)

जब आईपीएल 2022 में मार्क वुड कोहनी की चोट के कारण बाहर हो गए थे तो लखनऊ ने उनकी जगह टीम में ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाई को शामिल करने का फैसला किया था। टाई ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 195 मैचों में 8.11 की इकॉनमी से 274 विकेट लिए हैं। लेकिन वह अपने नाम के मुताबिक आईपीएल 2022 में प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

Advertisement
Advertisement

साथ ही आपको बता दें कि लखनऊ ने उन्हें उनके अनुभव के आधार पर टीम में खरीदा था, लेकिन टाई तीन मैचों में मात्र 2 विकेट ही ले पाए थे जिसमें उन्होंने 9.73 की इकॉनमी से रन लुटाए। इस खराब प्रदर्शन के कारण टाई को दोबारा मौका नहीं मिला और साथ ही टी-20 विश्व कप में वुड ने अच्छा प्रदर्शन किया था।

साथ ही आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ 7 मैचों की टी-20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया में 3 मैचों की टी-20 सीरीज में गेंद से आग उगली थी। इसलिए, लखनऊ मार्क वुड को अगले सीजन के लिए रिटेन रख सकता है। और इस वजह से ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई को लखनऊ आईपीएल 2023 से पहले रिलीज किया जा सकता है।

Previous
Page 4 / 5
Next

Advertisement