लखनऊ सुपर जायंट्स टीम शायद इन 5 खिलाड़ियों की कर सकती है छुट्टी

LSG ने अपने डेब्यू सीज़न (2022) में शानदार क्रिकेट खेला, लेकिन वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से एलिमिनेटर हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

Advertisement

Manish Pandey (Image Credit- Twitter)

आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पहले ही सीजन में छाप छोड़ी थी। पहले ही सीजन में केएल राहुल की कप्तानी में ना सिर्फ लखनऊ ने शानदार प्रदर्शन किया था बल्कि ग्रुप स्टेज में 9 जीत भी दर्ज की थी। हालांकि एलिमिनेटर मुकाबले में उन्हें फाफ डु प्लेसिस की आरसीबी से मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।

Advertisement
Advertisement

साथ ही आपको बता दें कि अब आईपीएल के 16वें सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बीसीसीआई ने सभी 10 फ्रेंचाइजी को 15 नवंबर तक रिटेन किए हुए खिलाड़ियों की सूची मांगी है। आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन दिसंबर के तीसरे सप्ताह में हो सकता है।

यह मिनी ऑक्शन भारत के बेंगलुरु में होने की उम्मीद है। हालांकि यह टूर्नामेंट शुरू होने से पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। तो आइए आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं

1) अंकित राजपूत

Ankit Rajpoot (Image Credit- Twitter)

अंकित राजपूत आईपीएल टूर्नामेंट में साल 2013 से लगातार खेल रहे हैं। राजपूत का बेहतरीन प्रदर्शन साल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आया था जब उन्होंने इस सीजन कुल 11 विकेट लिए थे जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट हॉल भी शामिल था।

साल 2018 के बाद से अंकित राजपूत रंग में नहीं दिखे हैं। हालांकि 2022 में हुए मेगा ऑक्शन में लखनऊ ने राजपूत को चुना लेकिन उत्तर प्रदेश के इस तेज गेंदबाज के लिए खुद को साबित करने का सुनहरा मौका था, लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

वहीं दूसरी तरफ लखनऊ ने आईपीएल 2022 में अंकित राजपूत की जगह मोहसिन खान को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया और उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5.9 की इकॉनमी से 14 विकेट अपने नाम किए थे। इस वजह से मिनी ऑक्शन से पहले लखनऊ अंकित राजपूत को रिलीज कर सकती है।

Page 1 / 5
Next

Advertisement