IPL 2023: काइल जेमीसन की जगह CSK इन 5 खिलाड़ियों को अपनी टीम में कर सकती है शामिल

पीठ की चोट की वजह से जेमीसन का खेलना इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में काफी मुश्किल लग रहा है।

Advertisement

3- दासुन शनाका

Dasun Shanaka. (Photo by Tharaka Basnayaka/NurPhoto via Getty Images)

टी-20 क्रिकेट में दासुन शनाका काफी बड़ा नाम है। श्रीलंका टीम के कप्तान दासुन शनाका ने इस प्रारूप में कमाल का प्रदर्शन किया है। 178 मैचों में उन्होंने 142.45 के स्ट्राइक रेट से 3674 रन जड़े हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात की जाए तो शनाका ने 85 टी-20 मैचों में 121.83 के स्ट्राइक रेट से 1328 रन जड़े हैं।

Advertisement
Advertisement

दासुन शनाका को विस्फोटक बल्लेबाजों में गिना जाता है। सिर्फ बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी यह खिलाड़ी मुकाबले के रुख को बदलने की क्षमता रखता है। अगर टीम के ऊपर काफी दबाव है तो शनाका अपनी बेहतरीन पारी से उस दबाव को पूरी तरह से हटा सकते हैं।

अगर चेन्नई फ्रेंचाइजी को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो अंतिम ओवरों में घातक बल्लेबाजी करते हुए महत्वपूर्ण रन बना सके और टीम के लिए कुछ ओवर्स भी फेंक सकें तो वो दासुन शनाका को अपने खेमे में जरूर शामिल करेगी।

Previous
Page 3 / 5
Next

Advertisement