IPL 2023: नारायण जगदीशन को अपने दल में शामिल करने के लिए इन 5 टीमों के बीच में होंगी जबरदस्त भिड़ंत

नारायण जगदीशन ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 144 गेंदों में 277 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 25 चौके और 15 छक्के जड़े।

Advertisement

2- कोलकाता नाइट राइडर्स

N Jagadeesan (Image Source: BCCI Domestic Twitter)

कोलकाता नाइट राइडर्स का IPL 2022 सत्र काफी निराशाजनक रहा था। उन्होंने 14 मुकाबलों में मात्र 6 में जीत दर्ज की थी और अंक तालिका में वो 7वें पायदान पर थे। टीम के लिए सबसे निराशाजनक बात यह रही है कि उनके विकेटकीपर बल्लेबाज काफी खराब फॉर्म में रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

सत्र के शुरुआती मुकाबलों में श्रेयस अय्यर ने शेल्डन जैकसन को मौका दिया लेकिन वो 5 मुकाबलों में 88.46 के स्ट्राइक रेट से मात्र 23 रन ही बना पाए। इसके बाद टीम ने बाबा इंद्रजीत को मौका दिया लेकिन वो भी 3 मुकाबलों में 21 रन बनाकर फैल हो गए।

कोलकाता फ्रेंचाइजी ने अगले सत्र से पहले 16 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है जिसमें शेल्डन जैकसन और बाबा इंद्रजीत दोनों है। टीम को अब फिर से शानदार शुरुआत करनी होगी और इसी को देखते हुए वो जगदीशन को अपने दल में शामिल कर सकती है।

Previous
Page 4 / 5
Next

Advertisement