IPL 2023: ये 5 टीमें तो मिनी-ऑक्शन में राइली रुसो के पीछे पानी की तरह पैसा बहाएगी!
राइली रुसो 260 टी-20 मैचों में 42 हाफ सेंचुरी और 5 शतक लगा चुके हैं।
अद्यतन - दिसम्बर 15, 2022 8:00 अपराह्न

राइली रुसो ने साउथ अफ्रीका के लिए लिमिटेड ओवर क्रिकेट में 6 साल बाद वापसी कर सुर्खियां बटोरना चालू कर दिया है। पिछले कुछ समय से वह शानदार फाॅर्म में चल रहे हैं और कई मौकों पर अकेले अपने दम अपनी टीम को जीत दिलाई है। टी-20 बलास्ट में 16 पारियों में 192.28 के स्ट्राइक रेट से जड़े 623 रन इस बात की गवाही देती है कि वो कितने अच्छे खिलाड़ी हैं।
तो वहीं आईपीएल 2023 की तैयारियां जोरों पर है और 16वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होने जा रहा है। बता दें कि इस ऑक्शन में साउथ अफ्रीका के इस विस्फोटक बल्लेबाज पर सभी 10 आईपीएल टीमों की नजरें होंगी, तो वहीं हम आपको ऐसी पांच टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर हाल में राइली रुसो को खरीदना चाहेंगी। तो कौन हैं ये टीमें आइए जानतें हैं-
1) राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
बता दें कि राइली रुसो ने साल 2014 से 2015 तक आईपीएल में आरसीबी के लिए खेला था। हालांकि इस दौरान उन्हें पांच मैचों में ही खेलने का मौका मिला, जिसमें पह मात्र 53 रन ही बना पाए। वहीं पहले से ही आरसीबी के लिए वह खेल चुके हैं तो टीम मैनेजमेंट रुसो को अच्छे तरीके से समझता है। इसी कारण वे मिनी ऑक्शन ने राइली के पीछे भाग सकते हैं।
बता दें कि पैर में चोट के कारण आरसीबी के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल क्रिकेट से कुछ समय के लिए दूर रहने वाले हैं और वह बैंगलोर फ्रेंचाइजी में मैक्सवेल का एक परफेक्ट रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं। साथ ही वह इस समय फाॅर्म में भी हैं।
इसके अलावा पिछले सीजन आरसीबी ओपनिंग में काफी बदलाव करती हुई नजर आई थी। अनुज रावत को कुछ मैच खिलाने के बाद विराट कोहली को फाफ के साथ ओपनिंग करते हुए देखा गया था। तो वहीं राइली रुसो फाफ के साथ आरसीबी की ओपनिंग की परेशानी को हल कर सकते हैं।