‘गुजरात को हल्के में नहीं लिया जा सकता है और मुंबई…’- GT और MI मैच से पहले आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच क्वालीफायर-2 मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा।

Advertisement

Mumbai Indians Aakash Chopra Gujrat Titans (Photo Source: BCCI/IPL Twitter)

आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच 26 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 81 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। वहीं गुजरात टाइटंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर-1 मुकाबले में 15 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।

Advertisement
Advertisement

फाइनल में जगह पक्की करने के लिए दोनों ही टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए नजर आएगी। इसी बीच क्वालीफायर-2 मुकाबले से पहले क्रिकेट कमेंटटेटर आकाश चोपड़ा ने गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस को लेकर बड़ा बयान दिया है।

मुंबई को हरा पाना मुश्किल होगा- आकाश चोपड़ा

क्वालीफायर-2 से पहले आकाश चोपड़ा का मानना है कि मुंबई इंडियंस को हरा पाना मुश्किल काम है। साथ ही गुजरात टाइटंस को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘मुंबई को हरा पाना मुश्किल होगा, वहीं गुजरात भी अच्छी टीम है, गुजरात को हल्के में नहीं लिया जा सकता है क्योंकि टीम ने टूर्नामेंट के दौरान नंबर-1 की पोजिशिन बरकरार रखी।’

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, ‘जब वो नंबर-1 बन गए फिर वो उस पायदान से नीचे नहीं उतरे और प्लेऑफ में भी आसानी से क्वालीफाई कर गए। उनपर आखिरी मैच जीतने के लिए कोई दबाव नहीं थी वहीं दूसरो की किस्मत उनके हाथ में थी। इसलिए मुझे लगता है यह बहुत ही शानदार एनकाउंटर होने वाला है। यह 50-50 है, मैं कुछ नहीं कह रहा हूं जो अच्छा खेले उसे जीतना चाहिए, हमें क्या फर्क पड़ता है? हमें एक अच्छा मैच देखने को मिलना चाहिए।’

शमी को लेकर आकाश चोपड़ा ने कही बड़ी बात

गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी मोहम्मद शमी इस सीजन शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। 15 मैचों में 26 विकेट अपने नाम कर मोहम्मद शमी पर्पल कैप की रेस में पहले पायदान पर है। आकाश चोपड़ा मुंबई इंडियंस के खिलाफ मोहम्मद शमी की गेंदबाजी देखने के लिए बेताब है।

आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘मेरे लिए दिन की प्रतियोगिता जिसे आप ध्यान से देखना चाहेंगे वह मोहम्मद शमी और मुंबई इंडियंस के ओपनिंग बल्लेबाज होंगे। जब ये दोनों टीमें पिछली बार मिली थी, मोहम्मद शमी ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन वह विकेट नही ले पाए थे। उनके स्पेल को देखकर आप कहेंगे कि उन्हें 4-5 विकेट मिलने चाहिए थे।’

Advertisement