आईपीएल 2023: क्या आंद्रे रसेल के साथ नाइंसाफी कर रही है KKR? KKR vs GT मैच के लिए आकाश चोपड़ा के प्रेडिक्शन पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2023: क्या आंद्रे रसेल के साथ नाइंसाफी कर रही है KKR? KKR vs GT मैच के लिए आकाश चोपड़ा के प्रेडिक्शन पर डालिए एक नजर

KKR आईपीएल 2023 की अंकतालिका में सातवें स्थान पर है, जबकि GT तीसरे स्थान पर है।

Aakash Chopra and Andre Russell. (Image Source: Instagram/BCCI-IPL)
Aakash Chopra and Andre Russell. (Image Source: Instagram/BCCI-IPL)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट विशेषज्ञ आकाश चोपड़ा ने 29 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेले जाने वाले जारी आईपीएल 2023 के 39वें मैच को लेकर अपने विचार साझा किए हैं।

उन्होंने कहा इस KKR vs GT मैच में स्पिनरों के बीच जंग देखने को मिलेगी, और साथ ही कहा कि गुजरात इस बार कोलकाता से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। आकाश चोपड़ा को यह भी लगता है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आंद्रे रसेल को अपना विनाशकारी अवतार दिखाने के लिए पर्याप्त अवसर नहीं दे रही है।

गुजरात टाइटंस कोलकाता में KKR से बदला लेना चाहेगी: आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में कहा: ‘KKR का बल्लेबाजी क्रम अब अंततः व्यवस्थित और स्थिर नजर आ रहा है, जहां हमें जेसन रॉय और एन जगदीसन ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। KKR की बल्लेबाजी लाइनअप में वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा और रिंकू सिंह जैसे स्टार शामिल है। आंद्रे रसेल अभी भी रन नहीं बना रहे हैं, लेकिन उन्हें पर्याप्त मौके भी नहीं दिए जा रहे हैं।

मुझे लगता है कि KKR vs GT मैच में स्पिनरों की लड़ाई देखने को मिलेगी। इस मैच में गुजरात और कोलकाता दोनों टीमें बहुत अधिक स्पिन गेंदबाजी करेगी। सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण- ये तीनों स्पिनर हैं, जो इस मैच में अधिक ओवर करने वाले हैं। मुझे नहीं लगता KKR ज्यादा तेज गेंदबाजी करवाएगी और वैसे भी उनकी तेज गेंदबाजी उतनी अच्छी नहीं रही है। अगर मैं विरोधी टीम GT की बात करूं, तो हार्दिक पांड्या ने तीन पर आना शुरू कर दिया है।

शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा और फिर अभिनव मनोहर और डेविड मिलर, सभी अच्छे फॉर्म में हैं। राहुल तेवतिया को ज्यादा मौके नहीं मिलते, लेकिन जब भी उन्हें मौका मिलता है तो वह अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। अगर GT की गेंदबाजी को देखे, तो मुझे लगता है कि नूर अहमद कोलकाता में खेलेंगे, क्योंकि यह दोपहर का मैच है। यह गुजरात की वापसी की बारी है, क्योंकि पिछली बार रिंकू सिंह ने उन्हें धूल चटाई थी।’

close whatsapp