IPL 2023 Auction: मिनी ऑक्शन को लेकर अभी से ही काफी उत्साहित हैं सैम करन

साल 2020 में सैम करन को चेन्नई ने 5.5 करोड़ रूपए की राशि में खरीदा था। 

Advertisement

Sam Curran (Image Source: Twitter)

आईपीएल 2023 के लिए नीलामी कल 23 दिसंबर को कोच्चि में होने जा रही है और इस नीलामी में टी-20 विश्व कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड टीम के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन पर बड़ी बोली लगते हुए देखने को मिल सकती है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि टी-20 विश्व कप इंग्लैंड को जिताने में सैम करन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिन्होंने पावरप्ले और अंतिम ओवरों में शानदार गेंदबाजी करके दिखाई थी। इस प्रदर्शन को देखते हुए सैम को आईपीएल ऑक्शन में कोई भी टीम खरीदने में काफी रूचि लेती हुई दिख सकती है।

यहां देखें: IPL Auction Live

गौरतलब है कि सैम करन आखिरी बार साल 2020 चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। बता दें कि उस साल सीएसके ने सैम करन को 5.5 करोड़ रूपए में खरीदा था। तो अब आईपीएल के 16वें सीजन के लिए होने वाली नीलामी को सैम करन सीधे टीवी पर फाॅलो करेंगे और अपनी नीलामी को लाइव देखते हुए नजर आएंगे।

अपनी नीलामी को लाइव देखेंगे सैम

कोच्चि के ग्रैंड हयात होटल में शुक्रवार 23 दिसंबर को होने वाली नीलामी को लेकर सैम करन ने द टेलीग्राफ द्वारा पोस्ट की गई एक वीडियो के अनुसार कहा, मैं पिछले ऑक्शन के दौरान रहा हूं, आप अपने बेस प्राइस के साथ अंदर जाते हैं। मैं टीवी पर शुक्रवार की सुबह नीलामी देखूंगा और जब आपका नाम सामने आता है तो आप चाहते हैं कि बोली वाला पैडल हमेशा उठा रहे।

सैम करन ने आगे कहा, पहला तो ये कि मुझे चुना जाना है, मुझे उम्मीद है कि मैं कहीं जाऊंगा। लेकिन मुझे लगता है कि मैं उन ऑलराउंडर खिलाड़ियों के सेम ग्रुप में हुं जहां बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी हैं तो मुझे लगता है कि उस सेट में कुछ भी हो सकता है।

बता दें कि आईपीएल में सैम करन ने 32 मैच खेंले है जिसमें उन्होंने 32 विकेट लेने के अलावा 337 रन भी बनाए हैं। खैर अब देखने लायक बात होगी कि सैम करन पर कौनसी टीम ऑक्शन में सबसे बड़ी बोली लगाती है।

Advertisement