मुंबई इंडियंस को लगा 17.5 करोड़ रुपए का झटका, IPL 2023 में कैमरन ग्रीन नहीं कर पाएंगे गेंदबाजी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की उंगली में चोट लग गई थी।
अद्यतन - जनवरी 3, 2023 4:06 अपराह्न

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की उंगली में चोट लग गई थी जिसकी वजह से उन्होंने बाद में आकर बल्लेबाजी तो की लेकिन गेंदबाजी से उन्होंने दूरी बना ली। अब ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि ग्रीन 13 अप्रैल तक गेंदबाज़ी नहीं कर पाएंगे।
अब इस खबर के बाहर आने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग की मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी को काफी बड़ा झटका लग सकता है। बता दें, मुंबई इंडियंस ने कैमरन ग्रीन को 17.5 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। वो ऑक्शन के इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे। ग्रीन इस समय अपनी उंगली की चोट से उबर रहे हैं और फरवरी में होने वाले ऑस्ट्रेलिया के भारतीय दौरे के लिए वो उपलब्ध रहेंगे।
कैमरन ग्रीन इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे और ना ही उनको भारत के खिलाफ होने वाले चार टेस्ट मुकाबलों में भी गेंदबाजी करते हुए देखा जाएगा। फ्रेंचाइजियों को 23 दिसंबर को नीलामी की सुबह एक ईमेल के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया की कार्यभार प्रबंधन नीति दिशानिर्देशों के बारे में सूचित किया गया था।
भारत के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की टेस्ट सीरीज में ग्रीन गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे: BCCI के CEO और IPL के COO हेमांग अमीन
BCCI के CEO और IPL के COO हेमांग अमीन ने सभी 10 फ्रेंचाइजियों को ईमेल के द्वारा लिखा था कि, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस सुबह यह बयान दिया है कि कैमरन ग्रीन इस शानदार टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे। अगर उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के सभी 4 मुकाबलों में खिलाया जाता है तो भी ग्रीन 4 हफ्तों तक गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे।’
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। प्वाइंट टेबल में अभी कंगारू टीम पहले जबकि भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है। पहला मैच नागपुर में खेला जाना है। दूसरा टेस्ट 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में, तीसरा टेस्ट 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला में और चौथा व अंतिम टेस्ट 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी होनी है। वनडे के मुकाबले 17, 19 और 22 मार्च को होने हैं।