IPL 2023: फाइनल से पहले स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स को दिखा दिया रनरअप, फैंस ने कहा- क्या फिर से फिक्स है गेम 

चेन्नई और गुजरात के बीच खेला जाएगा आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 

Advertisement

IPL 2023 Final CSK vs GT (Image Credit- Twitter)

IPL 2023 Final, CSK vs GT: आईपीएल 2023 का फाइनल मैच आज 28 मई, रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। बता दें कि यह मैच चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला है।

Advertisement
Advertisement

हालांकि, बारिश की वजह से लग नहीं रहा है कि आईपीएल का फाइनल मैच आज खेला जाएगा। लेकिन आईपीएल मैनेजमेंट के पास 12 बजे तक का समय है अगर बारिश रुकती है तो मैच को कराया जा सकता है।

साथ ही बता दें कि चेन्नई और गुजरात के बीच होने वाले मैच से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुछ ऐसा दिखा है कि जिसको देखकर सोशल मीडिया पर फैंस अटकलें लगा रहे हैं कि आईपीएल 2023 का मैच फिक्स है।

गौरतलब है कि आज 28 मई के दिन सागर नाम के ब्लू लेबल अकाउंट ने एक फोटो को ट्वीट किया है जिसमें साइड स्क्रीन पर देखा जा सकता है कि चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2023 सीजन का रनर-अप दिखाया गया है। तो वहीं इस फोटो के कैप्शन में इस ट्विटर यूजर ने कहा- जब आप गलती से फिल्म के ट्रेलर की बजाए क्लाइमैक्स अपलोड कर दे।

बता दें कि इस वायरल फोटो को पहली नजर में देख कर लग रहा है कि यह शायद किसी तकनीकी खामी की वजह से स्क्रीन पर दिखा, लेकिन कई फैंस का मानना है कि आईपीएल 2023 का फाइनल मैच फिक्स है और इस मैच में गुजरात चेन्नई को हराने वाली है। लेकिन अब ये फाइनल मैच फिक्स है या नहीं हैं इसका फैसला हम आप पर छोड़ते हैं।

देखिए आईपीएल 2023 के फाइनल मैच को फिक्स बताने वाली इस फोटो पर फैंस ने किस प्रकार दिए रिएक्शन

Advertisement