IPL के आगामी सत्र में डेविड वार्नर दिल्ली कैपिटल्स की कर सकते हैं कप्तानी

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को एक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे।

Advertisement

David Warner. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस शानदार लीग की बेहतरीन फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स आगामी सत्र में डेविड वार्नर को टीम का कप्तान नियुक्त कर सकती है। बता दें, टीम के कप्तान ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को एक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे।

Advertisement
Advertisement

वो अपनी कार से वापस घर आ रहे थे जब दिल्ली-देहरादून हाईवे में उनका बड़ा एक्सीडेंट हो गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि वो IPL से पहले पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएंगे और इसी वजह से दिल्ली फ्रेंचाइजी आगामी सत्र में डेविड वार्नर को कप्तान नियुक्त कर सकती है।

दिल्ली फ्रेंचाइजी को एक बेहतरीन कप्तान के साथ-साथ शानदार विकेटकीपर को भी जल्द चुनना होगा। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की माने तो फ्रेंचाइजी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से जल्द मुलाकात कर सकती है और इसको लेकर बातचीत कर सकती है। वहीं पंत की अनुपलब्धता में फ्रेंचाइजी सरफराज खान को विकेटकीपर नियुक्त कर सकती है।

डेविड वार्नर ने पहले भी IPL टीमों की कप्तानी की है: सूत्र

सूत्र ने कहा कि, ‘ऋषभ पंत ने मिडिल ऑर्डर में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। डेविड वार्नर ने पहले भी IPL में कप्तानी की है और उनके पास इसका अनुभव भी है। मैनेजमेंट उनसे बात करेगी और अब टीम को एक ऐसे भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज की भी सख्त जरूरत है जो मिडिल आर्डर में आकर शानदार बल्लेबाजी भी कर सके और विकेटकीपिंग भी बेहतरीन तरीके से कर सके।

अगर सब चीजें ठीक बैठती है तो सरफराज को यह भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है। फिलहाल टीम एक घरेलू विकेटकीपर और मजबूत बल्लेबाज की ओर रुख कर रही है।’

बता दें, 23 दिसंबर 2022 को कोच्चि में हुए मिनी ऑक्शन में दिल्ली फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर फिल साल्ट को अपने दल में शामिल किया था। साल्ट ऋषभ पंत के सबसे बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। हालांकि टीम के विदेशी खिलाड़ी काफी शानदार है और अगर साल्ट को प्लेइंग XI में शामिल किया जाता है तो किसी एक तेज गेंदबाज को उन्हें बाहर बिठाना होगा।

ऋषभ पंत की जगह भारत के अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान यश ढुल को भी आगामी सत्र में प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है।

Advertisement