आईपीएल 2023: MI टीम में बुमराह की जगह लेने के सवाल पर आकाश मधवाल का जवाब जीत लेगा सभी का दिल

आकाश मधवाल आईपीएल के प्लेऑफ के इतिहास में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने।

Advertisement

Akash Madhwal. (Image Source: BCCI-IPL)

आकाश मधवाल ने 24 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) पर कहर बरपाया और मुंबई इंडियंस (MI) को दूसरे क्वालीफ़ायर में जगह बनाने में मदद की।

Advertisement
Advertisement

मधवाल ने बेहद शानदार गेंदबाजी करते हुए 21 गेंदों में मात्र पांच रन देते हुए पांच विकेट चटकाएं और मुंबई इंडियंस (MI) को आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 81 रनों की जीत दर्ज करने में मदद की।

इन बेहतरीन आंकड़ों के साथ आकाश मधवाल आईपीएल के प्लेऑफ के इतिहास में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने, और साथ ही 29-वर्षीय तेज गेंदबाज ने आईपीएल के इतिहास में सबसे किफायती पांच विकेट लेने के भारत के स्पिन दिग्गज अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी की।

मुझे खुद पर गर्व है: आकाश मधवाल

इस बीच, जब आकाश मधवाल से पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन के दौरान पूछा गया कि क्या उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) के लिए जसप्रीत बुमराह की भूमिका निभाई या टीम में उनकी जगह ली, तो प्लेयर ऑफ द मैच ने कहा वह केवल अपना काम कर रहे थे, और भारतीय गेंदबाज की टीम में उनकी अपनी जगह है।

आकाश मधवाल ने कहा: “मैं बस प्रैक्टिस कर रहा था, और इस अवसर की इंतजार कर रहा था। मैंने अपनी इंजीनियरिंग की और टेनिस-बॉल क्रिकेट खेला, क्योंकि यह मेरा पैशन था। इंजीनियरों में जल्दी सीखने की प्रवृत्ति होती है! मैं सिर्फ अभ्यास करता हूं और उसी पर अमल करता हूं।

मुझे खुद पर गर्व है, लेकिन मैं और बेहतर बनने की कोशिश करूंगा। बुमराह भाई की अपनी जगह है, और मैं सिर्फ अपनी भूमिका निभाने की कोशिश कर रहा हूं। मेरे लिए निकोलस पूरन का विकेट सबसे अच्छा रहा। मेरे घर में सभी को लगता है कि मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं।”

Advertisement