IPL 2023: मैंने आईपीएल के लिए एक स्पेशल डिलीवरी तैयार की है- शिवम मावी 

गुजरात का पहला मैच 31 मार्च को चेन्नई से होने वाला है। 

Advertisement

Shivam Mavi (Image Credit- Twitter)

आईपीएल 2023 की शुरूआत 31 मार्च से होने वाली है। बता दें कि 16वें सीजन का पहला मैच पिछले सीजन की चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाला है।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं सीजन में जसप्रीत बुमराह, मोहसिन खान और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी चोट के चलते नहीं खेल पाएंगे, दूसरी तरफ गुजरात के युवा गेंदबाज शिवम मावी के पास लाइम-लाइट में आने का सुनहार मौका होगा।

दूसरी तरफ इस सीजन के शुरू होने से पहले 24 साल के शिवम मावी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उन्होंने आईपीएल 2023 के लिए एक स्पेशल गेंद तैयार की है, जिसे वह आगामी सीजन में विरोधी बल्लेबाजों के खिलाफ फेंकते हुए नजर आएंगे।

शिवम मावी ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि लीग के 16वें सीजन के शुरू होने से पहले शिवम मावी ने हिंदुस्तान टाइम्स के एक कोट के अनुसार बड़ा बयान दिया है। मावी ने कहा- मैंने इस आईपीएल के लिए एक स्पेशल डिलीवरी प्लान किया है।

मैं उसके बारे में यहां नहीं बताऊंगा कि ये क्या है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि उस गेंद को जब फेंकने में सक्षम हो जाऊंगा, तब उसके बारे में बात करूंगा। यह 99 प्रतिशत तैयार है, पर काम अभी भी जारी है।

मावी ने आगे कहा- जिस तरीके से हमने पहली बार क्रिकट खेला था, सभी ने अपनी-अपनी भूमिकाओं को बखूभी निभाया था। ठीक वैसे ही इस सीजन हम अपनी भूमिका निभाना चाहेंगे। साथ ही हमने इस साल अपनी बेंच स्ट्रेंथ को भी मजबूत किया है। हम लगा कि इस करने की जरूरत है तो हमने किया।

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 के सीजन में गुजरात टाइटंस अपने खिताब को बचाती हुई नजर आएगी। तो वहीं टूर्नामेंट के पहले मैच में उनका सामना चार बार की आईपीएल चैंपियन थाला धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से 31 मार्च को होगा।

Advertisement