आईपीएल 2023: पियूष चावला की तारीफ में इरफान पठान ने कही बड़ी बात; MI को दी अहम सलाह

इरफान पठान ने गुजरात टाइटंस (GT) का आईपीएल खिताब डिफेंड करने के लिए समर्थन किया।

Advertisement

Piyush Chawla and Irfan Pathan. (Image Source: Instagram)

पियूष चावला को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले सीजन के लिए नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिल पाया था, लेकिन मुंबई इंडियंस (MI) ने एक बार फिर अनुभवी स्पिनर पर भरोसा जताया और उन्हें आईपीएल 2023 की नीलामी में उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपए में साइन किया।

Advertisement
Advertisement

अब स्पिन के जादूगर जारी आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस (MI) की उम्मीदों पर खरे उतर रहे हैं। आपको बता दें, मुंबई इंडियंस (MI) का यह सीनियर गेंदबाज इस समय जारी आईपीएल 2023 में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

पियूष चावला को MI के सपोर्ट की बहुत जरूरत है: इरफान पठान

पियूष चावला ने इस सीजन में अब तक 6 मैचों में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए 9 विकेट लिए हैं। इस बीच, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और कमेंटेटर इरफान पठान ने जारी आईपीएल 2023 में अनुभवी स्पिनर के शानदार प्रदर्शन के लिए तारीफ की, और उन्हें इस सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) का बेस्ट गेंदबाज भी बताया।

इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा: ‘पीयूष चावला इस समय मुंबई इंडियंस के सबसे अच्छे गेंदबाज हैं। वह अपना पूरा अनुभव दिखा रहे हैं, और सही एरिया में गेंदबाजी कर रहे हैं। मुझे लगता है कि मुंबई को पियूष का सपोर्ट करने की जरूरत है, और मुंबई इंडियंस को इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए, चावला को टाटा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनना होगा।’

पठान ने आगे कहा गुजरात टाइटंस (GT) के पास इस बार अपना आईपीएल खिताब डिफेंड करने का शानदार मौका है। उन्होंने कहा: ‘इस सीजन में भी गुजरात टाइटंस काफी मजबूत टीम नजर आ रही है। पिछले सीजन का उनका विजन और निष्पादन इस सीजन में भी दिखाई दे रहा है और यही उन्हें एक खतरनाक टीम बनाता है।’

आपको बता दें, मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) 25 अप्रैल को जारी आईपीएल 2023 के 35वें मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगे।

Advertisement