IPL 2023: सीजन शुरू होने से पहले राजस्थान से जुड़े जो रूट, प्रैक्टिस वीडियो हुआ वायरल 

आईपीएल 2023 की नीलामी में रूट को राजस्थान ने 1 करोड़ रूपए में खरीदा था 

Advertisement

Joe Root Rajasthan Royals (Image Credit- Twitter)

आईपीएल 2023 की शुरूआत 31 मार्च से होने वाली है। तो वहीं इस सीजन का पहला मैच पिछली बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाला है। साथ ही पिछली बार की फाइनलिस्ट राजस्थान राॅयल्स एक बार फिर अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि आईपीएल 2022 के फाइनल में सूंज सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान को हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने हरा कर खिताब पर अपना कब्जा किया था। दूसरी तरफ आईपीएल के 16वें सीजन के शुरू होने से पहले टीम ने अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है।

राजस्थान से जुड़े जो रूट

बता दें कि आईपीएल के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार जो रूट राजस्थान राॅयल्स से जुड़ गए हैं। तो वहीं रूट की एक वीडियो राजस्थान राॅयल्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा किया गया है, और इस वीडियो में जो रूट जमकर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि वीडियो में देखा जा सकता है कि जो रूट ट्रेनिंग सेशन में एक कवर ड्राइव शाॅट लगाते हैं जो सीधे जाकर कैमरामैन के लग जाता है। साथ ही आपको बता दें कि आईपीएल 2033 की नीलामी में जो रूट को फ्रेंचाइजी ने 1 करोड़ रूपए देकर टीम में शामिल किया था।

देंखे वायरल वीडियो

आईपीएल 2023 के लिए तैयार है राजस्थान राॅयल्स

बता दें कि आईपीएल के 16वें सीजन के लिए टीम ने कुछ शानदार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है, जिसमें जो रूट के अलावा वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी और पूर्व कप्तान जेसन होल्डर और ऑस्ट्रेलिया के फिरकी गेंदबाज एडम जम्पा शामिल है।

खैर, अब देखने लायक बात होगी कि संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान राॅयल्स टीम कैसा प्रदर्शन करती है। बता दें कि टूर्नामेंट में राजस्थान का पहला मैच एडन मार्करम की सनराइजर्स हैदराबाद से 2 अप्रैल को होगा।

Advertisement