आईपीएल 2023: KKR ने लिटन दास के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, वेस्टइंडीज का ये धाकड़ बल्लेबाज करेगा आईपीएल में डेब्यू - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2023: KKR ने लिटन दास के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, वेस्टइंडीज का ये धाकड़ बल्लेबाज करेगा आईपीएल में डेब्यू

जॉनसन चार्ल्स लिटन दास की तरह एक विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं।

Johnson Charles and Litton Das. (Image Source: Getty Images/BCCI-IPL)
Johnson Charles and Litton Das. (Image Source: Getty Images/BCCI-IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने जारी आईपीएल 2023 के शेष मैचों के लिए बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन दास के प्रतिस्थापन की घोषणा की। आपको बता दें, लिटन दास ने इस साल आईपीएल में डेब्यू किया था, लेकिन उनके परिवार में मेडिकल इमरजेंसी आ जाने के कारण उन्हें पिछले सप्ताह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का कैंप छोड़कर स्वदेश लौटना पड़ा।

अब लिटन दास के प्रतिस्थापन की आधिकारिक घोषणा का मतलब है कि बांग्लादेश के क्रिकेटर अब जारी आईपीएल 2023 के लिए कोलकाता टीम से दोबारा नहीं जुड़ेंगे। इस बीच, आईपीएल ने 4 मई को घोषणा की कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने जारी आईपीएल 2023 के शेष भाग के लिए वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स को लिटन दास के प्रतिस्थापन के रूप में साइन किया है। वह 50 लाख रुपए में KKR से जुड़े।

आईपीएल डेब्यू के लिए तैयार हैं जॉनसन चार्ल्स

आईपीएल ने एक बयान में कहा: “कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 4 मई को जॉनसन चार्ल्स को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के शेष भाग के लिए लिटन दास के प्रतिस्थापन के रूप में साइन किया है। वह 50 लाख रुपये में KKR से जुड़े।”

आपको बता दें, जॉनसन चार्ल्स लिटन दास की तरह एक विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, और उन्होंने 41 T20I मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 971 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 224 टी-20 खेले हैं और 5600 से अधिक रन बनाए हैं।

चार्ल्स वेस्टइंडीज की 2012 और 2016 आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे। जॉनसन चार्ल्स ने इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज T20I शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने यह कारनामा सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 39 गेंदों पर शतक लगाकर किया था।

वहीं, KKR 4 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में जारी आईपीएल 2023 के 47वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से भिड़ने के लिए तैयार है।

close whatsapp