LSG vs MI: इस कारण क्विंटन डी कॉक को किया गया था प्लेइंग 11 से बाहर, क्रुणाल पांड्या ने किया बड़ा खुलासा

काइल मेयर्स मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में 18 रन पर आउट हो गए थे।

Advertisement

Krunal Pandya Quinton De Kock (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 81 रनों से हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल के पिछले सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में भी लखनऊ सुपर जायंट्स को हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisement
Advertisement

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बोर्ड पर लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स 16.3 ओवरों में 101 रनों पर ऑलआउट हो गई। लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अहम मुकाबले में टीम में बड़ा बदलाव किया था। जो टीम पर भारी पड़ते हुए नजर आया, जिसे लेकर क्रुणाल पांड्या ने बड़ा बयान दिया है।

डिकॉक को इस लिए किया गया था टीम से बाहर

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने क्विंटन डी कॉक को बाहर कर काइल मेयर्स को प्लेइंग 11 में मौका दिया था। आपको बता दें चेपॉक में खेले गए पिछले मैच में काइल मेयर्स ने 50 रनों की पारी खेली थी। लेकिन मुंबई के खिलाफ मैनेजमेंट द्वारा लिया गया यह फैसला टीम पर उल्टा पड़ता हुआ नजर आया।

क्योंकि काइल मेयर्स पारी के चौथे ओवर में 18 रन पर विकेट गंवा बैठे। जिसके बाद मार्कस स्टोइनिस और क्रुणाल पांड्या के बीच 46 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन नौवें ओवर में क्रुणाल पांड्या 8 रन पर विकेट गंवा बैठे। और अंत में टीम को हार का सामना करना पड़ा।

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर जब क्रुुणाल पांड्या से क्विंटन डी कॉक को बाहर करने का कारण पूछा गया, तो उन्होंने कहा, डी कॉक एक शानदार बल्लेबाज है लेकिन काइल मेयर्स का रिकॉर्ड (चेपॉक) में अच्छा है। इसलिए हम प्लेइंग 11 में उनके साथ आगे बढ़े।

बड़े मैच में नहीं चला निकोलस पूरन का बल्ला

मुंबई इंडियंस के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स लगातार विकेट खोते हुए नजर आई। प्रेरक माकंड पारी के दूसरे ओवर में 3 रन पर आउट हो गए थे। निकोलस पूरन जो मौजूदा सीजन में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे।

लेकिन अहम मुकाबले में आकाश मधवाल के हाथों शून्य पर पवेलियन लौट गए। इसके अलावा दीपक हुड्डा और कृष्णप्पा गौतम जैसे बल्लेबाज भी कुछ कमाल दिखा पाने में नाकामयाब रहे। मार्कस स्टोइनिस ने 27 गेंदो में 40 रनों की सर्वाधिक पारी खेली।

Advertisement