PBKS vs LSG, Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच 

आईपीएल 2023 का 38वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा।

Advertisement

PBKS vs LSG (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2023 का 38वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जांयट्स (LSG) के बीच 28 अप्रैल को आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम मोहाली में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स ने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 13 रनों से शानदार जीत हासिल की थी। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स को पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ लो स्कोरिंग मुकाबले में 7 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।

Advertisement
Advertisement

दोनों टीमों के बीच हुए इस सीजन के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी। पंजाब किंग्स लखनऊ के खिलाफ दबदबा कायम रखना चाहेगी। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स वापसी करना चाहेगी। लखनऊ सुपर जायंट्स इस वक्त पॉइंट्स टेबल में 8 अंको के साथ चौथे और पंजाब किंग्स 8 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है।

मैच जानकारी (Match Details):

मैच- पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

दिन और समय- 28 अप्रैल, शाम 7ः30 बजे

जगह- आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली

लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोसिनेमा

(PBKS vs LSG) पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

आईएस बिंद्रा के मैदान पर पिछले मैच में बल्ले और गेंद के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। जबकि मोहाली की पिच में नई गेंद से गेंदबाजों को सहायता मिलती है। बल्लेबाजों को इस पिच पर अच्छी गति और उछाल मिलने की संभावना है। मोहाली में टॉस जीतने वाले कप्तान पहले बल्लेबाजी करने का फैसला चुन सकते हैं।

(PBKS vs LSG) पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स हेड टू हेड

पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल में अब तक दो मैच खेले गए हैं। जिसमें पंजाब किंग्स ने एक और लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक बार जीत दर्ज की है।

(PBKS vs LSG) पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स फुल स्क्वॉड

पंजाब किंग्स (Punjab Kings):

अथर्व तायड़े, भानुक राजपक्षे, हरप्रीत सिंह भाटिया, शाहरूख खान, शिखर धवन (कप्तान), शिवम सिंह, गुरनूर बरार, लियम लिविंगस्टोन, मैच शॉट, मोहित राठी, ऋषि धवन, सैम करन, सिकंदर रजा, जीतेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, बतलेज सिंह, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाड़ा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, विध्वथ कावेरप्पा

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG):

आयुष बडोणी, केएल राहुल (कप्तान), मनन वोहरा, डेनियल सेम्स, दीपक हुड्डा, करन शर्मा, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, प्रेरक माकंड, रोमारियो शेफर्ड, स्वपनिल सिंह, निकोलस पूरन, क्विंटन डिकॉक, अमित मिश्रा, अर्पित गुलेरिया, आवेश खान, जयदेव उनादकट, मार्क वुड, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह

(PBKS vs LSG) पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग 11:

पंजाब किंग्स (Punjab Kings):

अथर्व तायड़े, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉट, लियम लिविंगस्टोन, सैम करन (कप्तान), जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत सिंह भाटिया, शाहरूख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG):

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोणी, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आवेश खान, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह, नवीन-उल-हक

(PBKS vs LSG Best Performers) सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी:

संभावित बेस्ट बल्लेबाज:

शाहरूख खान:

शाहरूख खान ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में 10 गेंदो में 23 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जिसके बल पर पंजाब किंग्स ने 2 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। शाहरूख खान लखनऊ के खिलाफ वापस से शानदार खेल बरकरार रखते हुए नजर आ सकते हैं।

संभावित बेस्ट गेंदबाज:

अर्शदीप सिंह:

अर्शदीप सिंह ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 ओवर में 29 देकर 4 विकेट अपने नाम किया था। पर्पल कैप की लिस्ट में 13 विकेट के साथ अर्शदीप सिंह इस वक्त पांचवे पायदान पर है। अर्शदीप लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी शानदार खेल बरकरार रखते हुए नजर आ सकते हैं।

कौन जीतेगा मैच-

पंजाब किंग्स लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच जीतते हुए नजर आएगी।

Advertisement