MI vs SRH आज का क्रिकेट Match Prediction - कौन जीतेगा आज का आईपीएल मैच?

MI vs SRH, Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच 

आईपीएल 2023 में 21 मई का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।

MI vs SRH (Photo Source: BCCI/IPL)
MI vs SRH (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2023 का 69वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस को पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 5 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

सनराइजर्स हैदराबाद टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। वहीं प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए मुंबई इंडियंस को आगामी मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी। मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए नजर आएगी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद भी लीग स्टेज के आखिरी मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ दिखाते हुए नजर आएगी।

मैच जानकारी (Match Details):

मैच- मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

दिन और समय- 21 मई, दोपहर 3ः30 बजे

जगह- वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम, मुंबई

लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोसिनेमा

(MI vs SRH) पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

वानखेडे़ क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को अधिक सहायता प्रदान करते हुए नजर आती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 185 रन है। यहां टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकते हैं।

(MI vs SRH) मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद हेड टू हेड:

आईपीएल लीग में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें मुंबई इंडियंस ने 11 और सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

(MI vs SRH) मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद फुल स्क्वॉड:

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians):

डेवल्ड ब्रेविस, नेहल वढ़ेरा, रमनदीप सिंह, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, कैमरून ग्रीन, राघव गोयल, शाम्स मुलानी, टिम डेविड, इशान किशन, विष्णु विनोद, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, डुवान जेनसेन, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनड्रॉर्फ, क्रिस जॉर्डन

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad):

अब्दुल समद, एडन मॉर्करम (कप्तान), अमोलप्रीत सिंह, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, नीतिश कुमार रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, सामर्थ व्यास, अभिषेक शर्मा, मार्को जेनसेन, मयंक दागर, सानवीर सिंह, विवरांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, उपेंद्र यादव, आदिल रशीद, अकील होसेन, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, मयंक मारकंडे, टी. नटराजन, उमरान मलिक।

(MI vs SRH) मुंबई इंडियंस बनाम सनाइजर्स हैदराबाद (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11:

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians):

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, नेहल वढेरा, टिम डेविड, पीयूष चावला, अरशद खान, जेसन बेहरेनड्रॉर्फ, आकाश मधवाल, क्रिस जॉर्डन

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad):

अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, नीतिश कुमार रेड्डी, एडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, मार्को जेनसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी. नटराजन

(MI vs SRH Best Performers) सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी:

संभावित बेस्ट बल्लेबाज:

सूर्यकुमार यादव:

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव 7 रन पर आउट हो गए थे। लेकिन वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पिछले मुकाबले में सूर्या ने 49 गेंदो में 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। सूर्या वानखेड़े में वापस से फॉर्म बरकरार रखते हुए नजर आ सकते हैं।

संभावित बेस्ट गेंदबाज:

पीयूष चावला:

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में पीयूष चावला ने 3 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था। वहीं वानखेड़े में खेले गए पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पीयूष चावला ने 4 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट अपने नाम किया था। पीयूष चावला एक बार फिर टीम के लिए शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।

कौन जीतेगा मैच-

मुंबई इंडियंस सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतते हुए नजर आएगी।

close whatsapp