आईपीएल 2023: नीतीश राणा और ऋतिक शौकीन को जुबानी झड़प पड़ी भारी; सूर्यकुमार यादव पर भी लगा भारी जुर्माना

KKR ने MI को आईपीएल 2022 के 22वें मैच में पांच विकेट से मात दी।

Advertisement

Suryakumar Yadav, Hrithik Shokeen and Nitish Rana (Image Source: BCCI-IPL)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान नीतीश राणा और मुंबई इंडियंस (MI) के युवा ऑलराउंडर ऋतिक शौकीन को 16 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के 22वें मैच के दौरान शाब्दिक झड़प की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी।

Advertisement
Advertisement

दरअसल, MI और KKR के बीच क्रिकेट के एक शानदार मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद राणा और शौकीन दोनों पर जुर्माना लगाया गया है। KKR की पारी के दौरान, नितीश राणा पर ऋतिक शौकीन के साथ ऑन-फील्ड हाथापाई के बाद आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया, जबकि MI के स्पिनर पर उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

आचार संहिता के उल्लंघन के लिए सूर्यकुमार, ऋतिक शौकीन और नितीश राणा पर जुर्माना लगाया गया

आपको बता दें, राणा और शौकीन दोनों ने आईपीएल की आचार संहिता के तहत आर्टिकल 2.21 और आर्टिकल 2.5 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया है। वहीं दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस (MI) के स्टैंड-इन कप्तान सूर्यकुमार यादव पर आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित अपराध के लिए जुर्माना लगाया गया है। दरअसल, सूर्यकुमार पर KKR के खिलाफ धीमी ओवर-रेट बनाए रखने के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

अगर नीतीश राणा और ऋतिक शौकीन के बीच की मैदानी झड़प की बात करे, तो यह घटना वानखेड़े स्टेडियम में KKR की पारी के नौवें ओवर में हुई, जब राणा को आउट करने के बाद MI के स्पिनर ने केकेआर के कप्तान के लिए कुछ बड़बड़ाया। जिसके बाद राणा ट्रैक पर रुक गए और गेंदबाज को कुछ कहा, और फिर शौकीन ने तुरंत बल्लेबाज की ओर देखकर कुछ ऐसा कहा, जिससे KKR के कप्तान भड़क गए।

लेकिन जैसे ही राणा शौकीन के शाब्दिक हमले का जवाब देने के लिए पीछे मुड़े, MI के दो सीनियर खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और पीयूष चावला ने दोनों के बीच लाइव मैच के दौरान बढ़ते तनाव को कम करने के लिए बीचबचाव किया और मामला शांत किया।

Advertisement