आईपीएल 2023: CSK vs RR मैच की आखिरी गेंद देखने उमड़ा दर्शकों का सैलाब, लेकिन माही नहीं दिला पाए जीत; अब धोनी का सालों पुराना ट्वीट हो रहा है वायरल

एमएस धोनी ने CSK vs RR मैच में 17 गेंदों में नाबाद 32 रनों की पारी खेली।

Advertisement

MS Dhoni (Photo Source: Twitter)

एमएस धोनी ने एक बार फिर क्रिकेट फैंस की धड़कने रोक दी थी, जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ जीत के लिए आखिरी गेंद पर पांच रन चाहिए थे, लेकिन भारत के पूर्व कप्तान मैच फिनिश नहीं कर पाए, जिसकी करोड़ो फैंस को उम्मीद थी।

Advertisement
Advertisement

इस बात से हर क्रिकेट फैन वाकिफ है कि धोनी को आखिरी गेंद पर मैच फिनिश करना पसंद है, और 12 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए जारी आईपीएल 2023 के 17वें मैच में भी सभी उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें एक और धमाकेदार शो देखने को मिलेगा।

CSK की हार के बाद धोनी का सालों पुराना ट्वीट हुआ वायरल

लेकिन संदीप शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सभी फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स (RR) के गेंदबाज ने सटीक यॉर्कर फेंकी और धोनी और रवींद्र जडेजा को सिंगल के साथ संतुष्ट होना पड़ा, और इस तरह राजस्थान रॉयल्स (RR) ने CSK के खिलाफ तीन रनों की यादगार जीत दर्ज की। जारी आईपीएल 2023 के इस CSK vs RR मैच के बाद एमएस धोनी का एक नौ साल पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह ट्वीट 24 मार्च 2014 का है, जब धोनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा था: “कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सी टीम मैच जीतती है, मैं यहां मनोरंजन के लिए हूं।” यह लाइन CSK vs RR मैच के परिणाम के साथ ठीक बैठती है, क्योंकि जब धोनी अंतिम गेंद को खेलने के लिए स्ट्राइक पर थे, तो 2.2 करोड़ से अधिक लोग Jio Cinema पर इस उम्मीद में नजरे गड़ाए बैठे थे कि दिग्गज फिनिशर एक बार फिर मैच समाप्त करेंगे।

हालांकि, धोनी के बल्ले से न तो चौका निकला, जिससे मैच का परिणाम सुपर ओवर में तय होता और ना ही छक्का निकला, जिससे CSK को जीत नसीब होती। लेकिन आखिर गेंद ने दर्शकों की सांसे जरूर रोक दी थी, क्योंकि तब क्रीज पर कोई और नहीं माही थे, और उनकी टीम हारा मैच जीत भी सकती थी।

Advertisement