IPL 2023: सीजन शुरू होने से पहले धोनी ने चुपचाप शुरू की प्रैक्टिस, वीडियो हुआ वायरल

बता दें कि कई खबरों में दावा किया जा रहा है कि आईपीएल 2023 धोनी का आखिरी सीजन होने वाला है। 

Advertisement

MS Dhoni (Image Credit- Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान संभालने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। बता दें कि 41 वर्षीय धोनी का प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आईपीएल 2023 धोनी का बतौर खिलाड़ी आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है। खैर जो भी हो, लेकिन अभी तक इसको लेकर एमएस धोनी ने कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन धोनी ने अपने एक बयान में कहा था कि वह अपना आखिरी मैच चेन्नई के फैंस के सामने खेलना चाहते हैं।

गौरतलब है कि धोनी अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार खिताब जितवा चुके हैं। तो वहीं चेन्नई आईपीएल की सबसे सफल टीमों से एक हैं जिसने सबसे ज्यादा 9 बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है। हालांकि बतौर खिलाड़ी धोनी पिछले तीन सीजन कुछ खास कमाल नही दिखा सके हैं। हालांकि इस दौरान धोनी ने अपनी क्लास जरूर दिखाई, लेकिन उनके बल्ले से कोई भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली।

देंखे धोनी की वायरल वीडियो

5000 हजार आईपीएल रन बनाने के करीब है धोनी

बता दें कि धोनी लगातार साल 2008 से चेन्नई के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि जब मैच फिक्सिंग के चलते चेन्नई पर दो साल का बैन लगा था तो आईपीएल के 9वें और 10वें सीजन में वह राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स की ओर खेलते हुए नजर आए थे।

बता दें कि धोनी ने 234 आईपीएल मुकाबलों में 4978 रन बनाए हैं। तो वहीं आईपीएल के आगामी सीजन में वह आईपीएल में पांच हजार रन का आंकड़ा छू सकते हैं। इसके अलावा आपको चेन्नई के बारे में बताएं तो 2021 आईपीएल सीजन अपने नाम करने के बाद पिछले सीजन में चेन्नई कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी।

गौरतलब है कि पाॅइंट टेबल में चेन्नई ने आखिरी पायदान पर टूर्नामेंट फिनिश किया था। लेकिन आईपीएल 2023 के लिए टीम ने बेन स्टोक्स और अजिंक्य रहाणे जैसे कुछ खिलाड़ियों को अपनी टीम में जोड़ा है।

Advertisement