IPL 2023: हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा एक-दूसरे को चुनौती देने में थे मशगूल, लेकिन फिर धोनी ने…
IPL के 16वें सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा।
अद्यतन - मार्च 19, 2023 4:29 अपराह्न

आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू हो रहा है। सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस सत्र की धमाकेदार शुरूआत करना चाहेगी।
लीग के पहले मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स ने एक प्रोमो जारी किया है। जिसमें हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा नजर आ रहे हैं। लेकिन अचानक इस वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी की एंट्री हो जाती है। IPL का यह प्रोमो फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
कुछ इस तरह अपनी टीम का बखान करते नजर आए जडेजा और हार्दिक
स्टार स्पोर्ट्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो में हार्दिक पांड्या पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस के चैंपियन बनने को लेकर बात करते हुए नजर आते हैं। जिसके बाद रवींद्र जडेजा याद दिलाते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स चार बार लीग की विजेता रह चुकी है। जिसके बाद हार्दिक पांड्या अपने टीम के स्वैग के बारे में बात करते हैं।
स्वैग शब्द सुन रवींद्र जडेजा सीटी बजाते हैं। और फिर प्रोमो में महेंद्र सिंह धोनी की झलक दिखाई देती है और फैंस शोर मचाते हैं। वीडियो के अंत में हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा एक-दूसरे को चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं। स्टार स्पोर्ट्स द्वारा साझा किया गया यह प्रोमो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।
यहां देखें रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या का वो वीडियो-
☝️taraf hai @hardikpandya7 ke champions, doosri taraf @imjadeja ke 4x winners. Dono ne ki hai taiyyari!
Watch #TATAIPL2023 ka opening match – Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, 31st March LIVE on the Star Sports Network#IPLonStar #ShorOn #GameOn #BetterTogether pic.twitter.com/DflZnriWYS— Star Sports (@StarSportsIndia) March 19, 2023
धोनी के लिए हो सकता है उनका आखिरी आईपीएल
रिपोर्ट्स की माने तो महेंद्र सिंह धोनी इस साल आखिरी आईपीएल सीजन खेलने वाले हैं। इस सीजन के बाद धोनी क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इस वजह से चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम ट्रॉफी अपने नाम कर धोनी को शानदार विदाई देना चाहेगी।
आपको बता दें साल 2020 के आईपीएल सीजन में CSK का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। लेकिन टीम ने अगले सीजन वापसी करते हुए 2021 में ट्रॉफी अपने नाम की थी। ठीक ऐसा ही कुछ शानदार कमबैक हमें इस आईपीएल में देखने को मिल सकता है।