GT vs MI: गुजरात ने मुंबई को एकतरफा अंदाज में 62 रनों से हराया, फाइनल में होगी चेन्नई से भिड़ंत 

गुजरात की ओर से गिल ने खेली शतकीय पारी

Advertisement

Gujarat Titans vs Mumbai Indians (Image Credit- Twitter/IPL)

IPL 2023 Qualifier 2, GT vs MI: आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालिफायर मैच आज 26 मई, शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में गुजरात ने मुंबई को 62 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अब उसका फाइनल मैच में 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से सामना होगा।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि गुजरात की जीत में पहले उनके बल्लेबाजों और उसके बाद गेंदबाजों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बता दें कि मैच में गिल ने 129 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली तो उसके बाद गेंदबाजी में मोहित शर्मा ने 2.2 ओवर में 10 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए।

गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस, दूसरे क्वालिफायर मैच का हाल:

बता दें कि मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं और पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस शुभमन गिल की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाती है।

मैच में गिल 60 गेंदों में 129 रनों की बेहतरीन पारी खेलते है और अपनी इस पारी के दौरान वह 7 चौके और 10 छक्के लगाते हैं। तो वहीं गिल के अलावा गुजरात की ओर से साई सुदर्शन 43 और हार्दिक पांड्या 28* रनों की शानदार पारी खेलते हैं। साथ ही आपको मुंबई की गेंदबाजी के बारे में जानकारी दें तो आकाश मधवाल और पीयूष चावला ही 1-1 विकेट अपने नाम कर पाए।

इसके बाद गुजरात से मिले 234 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने मुंबई की टीम उतरी तो वह 18.2 ओवर में 171 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच को 62 रनों से गंवा दिया। बता दें कि मुंबई की ओर से कैमरन ग्रीन ने 30, सूर्यकुमार यादव ने 61 और तिलक वर्मा ने 43 रनों का योगदान दिया।

दूसरी ओर आपको गुजरात की गेंदबाजी के बारे में जानकारी दें तो मोहित शर्मा के 5 विकेट के अलावा मोहम्मद शमी और राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा एक विकेट जोशुआ लिटिल को भी मिला।

गुजरात की जीत पर फैंस के रिएक्शन

Advertisement