IPL 2023: जयपुर पहुंचते ही फिटनेस भूले निकोलस पूरन, दाल-बाटी पर बस टूट पड़े

निकोलस पूरन पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।

Advertisement

Nicholas Pooran Avesh Khan Ravi Bishnoi (Photo Source: Instagram

आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 2 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। लखनऊ सुपर जायंट्स का अगला मुकाबला 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ जयपुर में खेला जाएगा। टीम इस मैच में जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में मजबूती बनाना चाहेगी।

Advertisement
Advertisement

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जयपुर पहुंच चुकी है। इस बीच टीम के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें LSG प्लेयर्स जयपुर के स्वादिष्ट खानों का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं।

जयपुर के स्वादिष्ट खानों के दीवाने हुए LSG खिलाड़ी

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का आगामी मुकाबला काफी ज्यादा अहम होने वाला है। क्योंकि राजस्थान रॉयल्स इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रही है। राजस्थान अपने होम ग्राउंड में मैच खेलने वाली है जिसके चलते लखनऊ के लिए चीजें और ज्यादा मुश्किल होने वाली है।

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी निकोलस पूरन इस वक्त आईपीएल में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। निकोलस पूरन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें वह लखनऊ सुपर जायंट्स के साथी खिलाड़ियों के साथ जयपुर के स्वादिष्ट खानों का लुत्फ उठा रहे हैं।

निकोलस पूरन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जीवन यही है, हमें मिलने वाले हर अवसर का आनंद लेना चाहिए, कल रात लोकल बॉय रवि बिश्नोई हमें जयपुर राजस्थान में कुछ लोकल खाना खिलाने के लिए ले गए। मुझे दाल-बाटी से मिलवाया गया। यह अलग था लेकिन बहुत स्वादिष्ट था। शुक्रिया बिशी’

यहां देखें निकोलस पूरन का वो वीडियो-

पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में केएल राहुल के अलावा कोई भी बल्लेबाज अपना जलवा दिखा पाने में नाकामयाब रहे थे। केएल राहुल ने 56 गेंदो में 74 रनों की पारी खेली थी। निकोलस पूरन पिछले मैच में शून्य पर आउट हो गए थे। राजस्थान रॉयल्स (RR) की गेंदबाजी क्रम युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा के चलते काफी ज्यादा मजबूत है। ऐसे में टीम को राजस्थान के खिलाफ शानदार रणनीति के साथ उतरना होगा।

 

Advertisement