पंजाब के खिलाफ मिली रोमांचक जीत, लेकिन KKR के कप्तान नीतिश राणा पर लगा लाखों का जुर्माना - क्रिकट्रैकर हिंदी

पंजाब के खिलाफ मिली रोमांचक जीत, लेकिन KKR के कप्तान नीतिश राणा पर लगा लाखों का जुर्माना

नीतिश राणा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 38 गेंदो में 51 रनों की पारी खेली।

Nitish Rana (Photo Source: BCCI/IPL)
Nitish Rana (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2023 का पिछला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बोर्ड पर लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने आखिरी गेंद पर रिंकू सिंह के चौके से 5 विकेट से जीत दर्ज की।

कप्तान नीतिश राणा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 38 गेंदो में 51 रनों की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली। लेकिन मैच के बाद नीतिश राणा पर स्लो ओवर रेट के चलते बड़ा जुर्माना लगाया गया है।

आईपीएल ने नीतिश राणा पर ठोका बड़ा जुर्माना

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतिश राणा पर आईपीएल ने 12 लाख का जुर्माना ठोका गया है। मैच के दौरान नीतिश राणा आईपीएल के आचार संहिता के नियम स्लो ओवर रेट का उल्लंघन करते हुए नजर आए।

हालांकि नीतिश राणा से आईपीएल के इस सीजन में पहली बार ऐसी गलती हुई। जिसके चलते उन पर आईपीएल ने सिर्फ 12 लाख का ही जुर्माना ठोका गया है। आपको बता दें आईपीएल के इस सीजन में कई कप्तान स्लो ओवर रेट नियम का उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं।

आंद्रे रसल और रिंकू सिंह ने जीवंत रखी प्लेऑफ की उम्मीद

पंजाब किंग्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को झटका जल्दी लगा था। जब ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज पांचवे ओवर में मात्र 15 रन पर विकेट गंवा बैठे। जिसके बाद जेसन रॉय ने 38 रनों की अहम पारी खेली। कप्तान नीतिश राणा ने (51 रन) की पारी से टीम को रन चेज में बनाए रखा। लेकिन टीम की जीत में असली भूमिका आंद्रे रसल और रिंकू सिंह ने निभाई।

आंद्रे रसल पारी के आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह के हाथों रन आउट हो गए। लेकिन रसल ने 23 गेंदो में 3 चौके और 3 छक्को की मदद से 42 रनों की पारी खेली। वहीं रिंकू सिंह ने 10 गेंदो में 21 रनों की नाबाद पारी खेली। कोलकाता नाइट राइडर्स इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में 10 अंको के साथ पांचवे पायदान पर आ गई है। टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।

close whatsapp