IPL 2023: ‘मीका ने दी आवाज तो धवन ने लगाए ठुमके’ देंखे पंजाब किंग्स का एंथम थीम साॅन्ग 

1 अप्रैल को पंजाब का पहले मैच में सामना केकेआर से होगा 

Advertisement

Punjab Kings (Image Credit- Twitter)

आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च, 2023 से शुरू होने वाला है और इस सीजन के शुरू होने से पहले ही पंजाब किंग्स (PBKS) फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए टीम का एंथम साॅन्ग जारी कर दिया है। गौरतलब है कि थीम साॅन्ग की वीडियो टीम के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि इस थीम साॅन्ग को पंजाब के कल्चर को केंद्र में रखकर बनाया गया है। जिसमें पंजाब राज्य के बारे में क्रिकेट फैंस को और जानने को मिलेगा। बता दें कि ट्विटर पर इस थीम साॅन्ग को पोस्ट करते हुए फ्रेंचाइजी ने कैप्शन में लिखा- ‘एक से बढ़कर एक हैं दिलेर, झूम-झूम करते साड्डे शेर’

देंखे आईपीएल 2023 के लिए टीम का एंथम साॅन्ग

तो वहीं आपको इस थीम के बारे में जानकारी दें तो इसे बाॅलीवुड के मशहूर गायक मीका सिंह ने गाया है। दूसरी तरफ इस वीडियो में पंजाब के विश्व प्रसिद्ध मार्शल आर्ट्स गटका और नृत्य भांगड़ा को प्रमुख जगह दी गई है।

पंजाब का पहला मैच केकेआर से

बता दें कि आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स से 1 अप्रैल को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में होगा। तो वहीं इस सीजन मयंक अग्रवाल को टीम से रिलीज करने के बाद शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया गया है।

हालांकि, टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पंजाब किंग्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। टीम के विस्फोटक दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज जाॅनी बेयरस्टो को लीग में खेलने के लिए अभी तक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एनओसी जारी नहीं की है।

तो वहीं अगर लीग में जाॅनी बेयरस्टो हिस्सा नहीं लेते हैं तो यह फ्रेंचाइजी के लिए तगड़ा झटका साबित हो सकता है। दूसरी तरफ आईपीएल 2023 के लिए पिछले साल 23 दिसंबर को हुई नीलामी में टीम ने कई शानदार खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है, जिसमें हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन और सिकंदर रजा शामिल हैं।

Advertisement