IPL 2023: पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को दिखाया बाहर का रास्ता, ओडियन स्मिथ को भी नहीं मिली जगह

मयंक के अलावा वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ, प्रेरक मांकड़, रितिक चटर्जी और ईशान पोरेल को भी टीम ने रिलीज किया है।

Advertisement

Punjab Kings (Image Source: IPL/BCCI)

दिसंबर में होने वाले IPL 2023 मिनी ऑक्शन के लिए सभी फ्रेंचाइजियों को आज यानी 15 नवंबर तक अपने उन सभी खिलाड़ियों का नाम घोषित कर देना था जिनको उन्हें रिटेन करना है और जिन्होंने रिलीज करना है। इसी को लेकर पंजाब किंग्स (PBKS) ने उन खिलाड़ियों का नाम घोषित किया है जिनको वह आगामी सत्र के लिए अपनी टीम से रिलीज कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

फ्रेंचाइजी ने मयंक अग्रवाल को आगामी सत्र के लिए अपनी टीम से बाहर कर दिया है। अग्रवाल की जगह शिखर धवन टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। पिछला सत्र अग्रवाल के लिए अच्छा नहीं रहा था और इसी वजह से टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। अब देखना यह होगा कि शिखर धवन की कप्तानी में टीम IPL 2023 में कैसा प्रदर्शन करती है।

मयंक के अलावा वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ, प्रेरक मांकड़, रितिक चटर्जी और ईशान पोरेल को भी टीम ने रिलीज किया है। अब आगामी IPL 2023 ऑक्शन के लिए टीम के पर्स में 32.2 करोड़ रुपए बचे हुए हैं।

जॉनी बेयरस्टो और शाहरुख खान को टीम ने किया रिटेन

बता दें, अगले सत्र के लिए टीम ने जॉनी बेयरस्टो और शाहरुख खान को रिटेन किया है। टीम तीन और विदेशी खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल कर सकती है।

पंजाब किंग्स के पास काफी विस्फोटक बल्लेबाज हैं लेकिन उनकी गेंदबाजी में थोड़ी कमी लगी है। टीम अपनी गेंदबाजी को इस सत्र में मजबूत करने को देखेगी।

ये रही रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट:

शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार

रिलीज खिलाड़ी:

मयंक अग्रवाल, ओडियन स्मिथ, वैभव अरोड़ा, बेनी हॉवेल, ईशान पोरेल, अंश पटेल, प्रेरक मांकड़, संदीप शर्मा, रितिक चटर्जी

Advertisement