CSK vs MI आज का क्रिकेट Match Prediction - कौन जीतेगा आज का आईपीएल मैच?

CSK vs GT, Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है मुकाबला 

आईपीएल 2023 का क्वालिफायर-1 मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा।

CSK vs GT (Photo Source: BCCI/IPL)
CSK vs GT (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2023 का क्वालिफायर-1 मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच 23 मई को एम.ए चिदंबरम स्टेडियम चेपॉक में खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस ने 14 मैचों में 10 जीत और 20 अंकों के साथ लीग स्टेज को खत्म किया। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 मैचों में 8 जीत और 17 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर जगह बनाई।

गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 77 रनों से शानदार जीत दर्ज की। अब दोनों ही टीमें क्वालिफायर-1 जीतकर आईपीएल फाइनल में जगह पक्की करना चाहेगी।

मैच जानकारी (Match Details):

मैच- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस

दिन और समय- 23 मई, शाम 7ः30 बजे

जगह- एम.ए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक

लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोसिनेमा

(CSK vs GT) पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

चेपॉक की पिच की सतह ठोस और सूखी होने की उम्मीद की जा रही है। यह पिच स्पिनर्स को अधिक सहायता प्रदान करने के लिए जानी जाती है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना और लक्ष्य का पीछा करना सही निर्णय हो सकता है।

(CSK vs GT) चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस हेड टू हेड (Head to Head):

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 3 मुकाबले खेले गए हैं और तीनों ही मुकाबलों में गुजरात टाइटंस ने जीत दर्ज की है।

(CSK vs GT) चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस फुल स्क्वॉड(Full Squad):

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK):

अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, रूतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, शुभ्रांशु सेनापति, अजय मंडल, बेन स्टोक्स, कनुमुरी भगत वर्मा, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, मोइन अली, निशांत सिंधू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, डेवॉन कॉनवे, महेंद्र सिंह धोनी, आकाश सिंह, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरेकर, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे

गुजरात टाइटंस (GT):

अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, दासुन शनाका, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ओडियन स्मिथ, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, श्रीकर भरत, मैथ्यू वेड, उरविल पटेल, अलजारी जोसेफ, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, साई किशोरे, शिवम मावी, यश दयाल।

(CSK vs GT) चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11:

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK):

रूतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे. अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा

गुजरात टाइटंस (GT):

शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान). डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, दासुन शनाका, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद

(CSK vs GT Best Performers) सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी:

संभावित बेस्ट बल्लेबाज:

डेवॉन कॉनवे:

डेवॉन कॉनवे ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के किलाफ 52 गेंदो में 87 रनों की शानदार पारी खेली थी। चेपॉक में खेले गए मुकाबलों में भी डेवॉन कॉनवे शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी कॉनवे फॉर्म को बरकरार रखते हुए नजर आ सकते हैं।

संभावित बेस्ट गेंदबाज:

दीपक चाहर:

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में दीपक चाहर ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया था। वहीं चेपॉक में खेले गए पिछले मुकाबले में दीपक चाहर ने 3 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। ऐसे में दीपक चाहर गुजरात के खिलाफ एक बार फिर फॉर्म बरकरार रखते हुए नजर आ सकते हैं।

कौन जीतेगा मैच-

चेन्नई सुपर किंग्स गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच जीतते हुए नजर आएगी।

Check here 👉 GT vs CSK Dream11 Prediction

close whatsapp