IPL 2023: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए रियान पराग ने हार्दिक पांड्या और एडन मार्करम से लगाई मदद की गुहार
आईपीएल 2023 के पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 रनों से जीत दर्ज की।
अद्यतन - मई 20, 2023 1:01 अपराह्न

आईपीएल 2023 के पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ राजस्थान 14 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवे पायदान पर आ गई है। वहीं पंजाब किंग्स टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन बोर्ड पर लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने यश्सवी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल की अर्धशतकीय पारी और शिमरन हेटमायर के 46 रनों की पारी के बदौलत एक रोमांचक जीत दर्ज की।
राजस्थान रॉयल्स ने जीत तो दर्ज की है लेकिन टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर तलवार लटकी हुई है। क्योंकि उनके साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी रियान पराग ने सोशल मीडिया के जरिए गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद से मदद की गुहार की है।
रियान पराग ने हार्दिक पांड्या और एडन मार्करम से मांगी मदद
डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस 18 अंको के साथ प्लेऑफ में प्रवेश कर चुकी है। वहीं बाकी बचे हुए तीन स्पॉट के लिए पांच टीमों के बीच जंग जारी है। चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स 20 मई को लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेलने वाली है। अगर दोनों ही टीमें अपने आखिरी मैच में जीत दर्ज कर लेती है तो टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी।
वहीं फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस में से एक टीम ही प्लेऑफ में क्वालिफाई करते हुए नजर आ सकती है। लीग स्टेज में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आखिरी मुकाबला गुजरात टाइटंस वहीं मुंबई इंडियंस का आखिरी मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा। अगर दोनों ही टीमें मैच जीतती है तो पॉइंट्स टेबल में 16 अंक अर्जित कर लेगी और बेहतर नेट रन रेट वाली टीम टॉप 4 में पहुंच जाएगी।
लेकिन अगर दोनों ही टीमें अपना आगामी मुकाबला हार जाती है तो फिर राजस्थान रॉयल्स की किस्मत खुल सकती है। जिसके चलते ही रियान पराग गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद से मदद मांगते हुए नजर आ रहे हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत के बाद रियान पराग ने ट्विटर पर लिखा, ‘गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद प्लीज हमारी थोड़ी मदद करें।’
यहां देखें रियान पराग का वो ट्वीट-
GT and SRH please help us out a little now🥺 #RRvsPBKS
— Riyan Paragg (@ParagRiyan) May 19, 2023