GT vs LSG: लखनऊ के खिलाफ पिछली तीन पारियों में बुरी तरह फेल साबित हुए हैं शुभमन गिल, खुद ही देंखे आंकड़े
आज लखनऊ के खिलाफ खेले जा रहे मैच में शुभमन गिल एक बार फिर शून्य पर आउट हो गए हैं।
अद्यतन - Apr 22, 2023 5:01 pm

IPL 2023, GT vs LSG: आईपीएल के जारी 16वें सीजन में आज 22 अप्रैल, शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में गुजरात ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
हालांकि, जीटी द्वारा टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कुछ सही नहीं रहा है। बता दें कि मैच में गुजरात के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल एक बार 2 गेंदों में बिना कोई रन बनाए, पवेलियन लौट गए हैं। साथ ही आपको मैच में एक अलग संयोग के बारे में बताएं तो पिछले तीन पारियों में लखनऊ के खिलाफ शुभमन गिल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
पिछली तीन पारियों में गिल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सिर्फ 63 रन बनाए हैं, जिसमें से वह दो बार तो कुल शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं। इस दौरान सिर्फ एक बार ही गिल 63 रनों का स्कोर बना पाए हैं।
#QuickByte: Go big or go home!!
In three innings against LSG, Shubman Gill has two ducks (0 (3) & 0 (2)) and one 50+ score (63).#LSGvsGT | #IPL2023
— Cricket.com (@weRcricket) April 22, 2023
लखनऊ बनाम गुजरात, मैच का हाल:
बता दें कि एकाना क्रिकेट स्टेडिम में खेल जा रहे इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और खबर लिखे जाने तक गुजरात ने 15 ओवर बाद 4 विकटे के नुकसान पर 92 बना लिए हैं।
क्रीज पर इस समय विजय शंकर 10 और हार्दिक पांड्या 32 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। तो रिद्धिमान साहा 47 और अभिनव मनोहर 3 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। लखनऊ की ओर से क्रुणाल पांड्या ने 2 तो अमित मिश्रा ने 1 विकेट निकाला है।
देंखे एलएसजी के खिलाफ आउट होने के बाद फैंस के रिएक्शन
Early wicket alert 😎@krunalpandya24 gets the wicket of Shubman Gill as @bishnoi0056 takes the catch 👌👌
Follow the match ▶️ https://t.co/TtAH2CiXVI#TATAIPL pic.twitter.com/KHqnYK8b1v
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2023
https://twitter.com/sri_ashutosh08/status/1649722058421714944?s=20
https://twitter.com/ShubmanGill0/status/1649730798382370816?s=20
Unstoppable Pandya .. Krunal Pandya takes Wriddhiman Saha & Shubman Gill pic.twitter.com/nrMQsTpQeC
— Chamkila (@chamkila_0) April 22, 2023
Two ball duck for Shubman Gill.
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 22, 2023