RR vs GT: कैच पकड़ने के लिए राजस्थान के 3 खिलाड़ियों के बीच हुई टक्कर, लेकिन गेंद गई चौथे के हाथ में, देंखे वीडियो  - क्रिकट्रैकर हिंदी

RR vs GT: कैच पकड़ने के लिए राजस्थान के 3 खिलाड़ियों के बीच हुई टक्कर, लेकिन गेंद गई चौथे के हाथ में, देंखे वीडियो 

गुजरात की पारी के पहले ओवर में देखने को मिली है ये घटना

Rajasthan Royals (Image Credit- Twitter)
Rajasthan Royals (Image Credit- Twitter)

IPL 2023, RR vs GT: आईपीएल के जारी सीजन के 23वें मैच में फैंस को एक बहुत अजीब पर मजेदार घटना देखने को मिली है। बता दें कि राजस्थान राॅयल्स के खिलाड़ी मैच में एक कैच को पकड़ने के चक्कर में आपस में ही भिड़ गए हैं।

गौरतलब है कि आईपीएल में आज 16 अप्रैल, रविवार को गुजरात टाइटंस और राजस्थान राॅयल्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। तो वहीं मैच में टाॅस हारकर गुजरात टाइटंस बल्लेबाजी कर रही है और गुजरात की पारी के दौरान ये अजीब घटना राजस्थान राॅयल्स के खिलाड़ियों के साथ घटी है।

हुआ यूं कि गुजरात की पारी का पहला ओवर राजस्थान राॅयल्स की ओर ट्रेंट बोल्ट करने आए, और इस ओवर की तीसरी गेंद पर बड़ा शाॅट गुजरात के ओपनर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा लाॅन्ग ऑफ की ओर खेलना चाहते हैं, लेकिन गेंद हवा में ऊपर की ओर चली जाती है।

इसके बाद कैच को पकड़ने के लिए विकेटकीपर संजू सैमसन, गेंदबाज संदीप शर्मा और बल्लेबाज शिमरन हेटमायर दौड़ लगाते हैं। लेकिन इस कैच को पकड़ने के लिए ताल-मेल में कमी होने के कारण तीनों ही खिलाड़ी आपस में भिड़ जाते हैं और गेंद उछलकर ट्रेंट बोल्ट के पास चली जाती है।

देंखे इस घटना की वायरल वीडियो

गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान राॅयल्स मैच का हाल, पहली पारी:

बता दें कि मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए हैं।

गुजरात की ओर से 46 रनों की पारी डेविड मिलर ने खेली, तो शुभमन गिल ने 45 रन बनाए। इसके अलावा साई सुदर्शन ने 20, हार्दिक पांड्या ने 28 और अभिनव मनोहर ने 27 रनों का योगदान दिया।

तो वहीं आपको राजस्थान राॅयल्स की गेंदबाजी के बारे में बताएं तो संदीप शर्मा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए, तो ट्रेंट बोल्ट, एडम जंम्पा व युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि गुजरात से मिले इस टारगेट को राजस्थान की टीम हासिल कर पाती है या नहीं।

close whatsapp