ट्विटर प्रतिक्रियाएं: राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट और चहल के बदौलत दिल्ली कैपिटल्स पर 57 रनों की जीत दर्ज की - क्रिकट्रैकर हिंदी

ट्विटर प्रतिक्रियाएं: राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट और चहल के बदौलत दिल्ली कैपिटल्स पर 57 रनों की जीत दर्ज की

डेविड वार्नर ने अकेले के दम पर दिल्ली कैपिटल्स के स्कोर को 150 के करीब पहुंचाया।

RR beat DC by 57 runs (Image Source: BCCI/IPL)
RR beat DC by 57 runs (Image Source: BCCI/IPL)

राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच 8 अप्रैल को गुवाहाटी के असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया जारी आईपीएल 2023 का 11वां मुकाबला शुरुआत से ही रॉयल्स के पक्ष में नजर आ रहा था, और अंत में बाजी भी संजू सैमसन की टीम ने ही मारी।

गुवाहाटी की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नजर आ रही थी, जिसके बावजूद दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) के सलामी बल्लेबाजों, यशस्वी जायसवाल (31 गेंदों में 60 रन) और जोस बटलर (51 गेंदों में 79 रन), ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई और 2008 के चैंपियन को 20 ओवरों में 199 रनों का स्कोर पोस्ट करने में मदद की।

बोल्ट, चहल और बटलर ने RR को दिलाई 57 रनों की जीत

राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए शिमरोन हेटमायर ने भी मनोरंजक बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में नाबाद 39 रनों की पारी खेली। इस आईपीएल 2023 मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के गेंदबाज चल नहीं पाए और जमकर रन लुटाए। हालांकि, मुकेश कुमार गेंद के साथ प्रभाव डालने में सफल रहे और दो विकेट चटकाए, जबकि कुलदीप यादव और रोवमैन पॉवेल ने एक-एक विकेट झटका।

जिसके बाद जीत के लिए 200 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) की शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि वार्नर की टीम ने जीरो के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे और फिर उन्हें मात्र 36 रनों के स्कोर पर रिले रोसौव (14) के रूप में तीसरा झटका लगा। हालांकि, DC के कप्तान डेविड वार्नर (55 गेंदों में 65 रन) अकेले मैदान में टिके रहे है, और RR के गेंदबाजी हमले का सामना किया, लेकिन उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का सपोर्ट नहीं मिल पाया।

हालांकि, ललित यादव 24 गेंदों में 38 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे, लेकिन 200 रनों के पहाड़ जैसे स्कोर को पार कर पाना इन दो बल्लेबाजों के लिए नामुनकिन रहा और अंत में राजस्थान रॉयल्स (RR) 57 रनों की जीत दर्ज करने में कामयाब रही। RR के लिए ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि आर आश्विन ने दो और संदीप शर्मा ने एक विकेट लिया।

DC बनाम RR मैच के परिणाम पर कुछ इस तरह रही ट्विटर प्रतिक्रियाएं

close whatsapp