जब वानखेड़े के मैदान में मिले भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज, सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हुई तस्वीर
आईपीएल 2023 का 54वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।
अद्यतन - May 9, 2023 11:53 am

आईपीएल 2023 का 54वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों ही टीमें 10 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में विराजमान है। प्लेऑफ की रेस में आगे बढ़ने के लिए दोनों ही टीमों के लिए आगामी मुकाबला काफी ज्यादा अहम है।
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली दोनों ही भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े चेहरे हैं। आगामी मुकाबले से पहले अभ्यास सत्र के दौरान दोनों दिग्गज खिलाड़ी वानखेड़े के मैदान पर मिले। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
विराट-तेंदुलकर की जोड़ी है बहुत खास
विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर दोनों की ही गिनती विश्व क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में होती है। सचिन तेंदुलकर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक है। वहीं विराट कोहली अब तक अपने करियर में 75 शतक जड़ चुके हैं। पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नजर आ सकते हैं।
विराट कोहली की तुलना हमेशा सचिन तेंदुलकर से की जाती है लेकिन कोहली हमेशा तुलना की बातों को गलत बताते हुए नजर आए हैं। हाल ही में आईपीएल के आगामी मुकाबले से पहले विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर वानखेड़े स्टेडियम में एक-दूसरे से मिले। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर दो दिग्गजों के रियूनियन की खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है। जिसमें दोनों खिलाड़ी हंसते हुए नजर आ रहे हैं, और शानदार समय बिता रहे हैं।
यहां देखें विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की वायरल तस्वीरें-
🐐🤝🐐
59679 international runs, 175 centuries and a million memories in one frame! 📸😍💯#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 | @sachin_rt @imVkohli pic.twitter.com/7glThCBtve
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 8, 2023
आईपीएल के इस सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं किंग कोहली
आईपीएल 2023 के इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच हुए पहले मुकाबले में RCB ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। विराट कोहली की नाबाद 82 रनों की पारी ने जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। आगामी मुकाबले में भी विराट कोहली अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए नजर आ सकते हैं।
पिछले मैच में विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 46 गेंदो में 55 रनों की पारी खेली थी। विराट कोहली इस सीजन शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ऑरेंज कैप की रेस में इस वक्त 419 रनों के साथ विराट कोहली पांचवे पायदान पर है।