IPL 2023: एडन मारक्रम ने बताया कि आखिर क्यों लगातार नहीं खेल रहे हैं उमरान मलिक, तो सहवाग ने कहा मेरी तो समझ... - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: एडन मारक्रम ने बताया कि आखिर क्यों लगातार नहीं खेल रहे हैं उमरान मलिक, तो सहवाग ने कहा मेरी तो समझ…

आईपीएल 2023 में कुल 7 मैच खेले हैं उमरान मलिक ने 

Umran Malik, Virender Sehwag and Aiden Markram (Image Credit- Twitter)
Umran Malik, Virender Sehwag and Aiden Markram (Image Credit- Twitter)

आईपीएल 2022 उमरान मलिक के नाम रहा था, बता दें कि इस सीजन मलिक ने 22 विकेट झटके और वह पर्पल कैप की रेस मे भी बने हुए थे। साथ ही आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उनके लिए इंडियन क्रिकेट टीम के दरवाजे भी खुले।

तो वहीं दूसरी तरफ वह आईपीएल के जारी सीजन में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। आईपीएल के 16वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने कुल 13 मैच खेले पर मलिक ने 7 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने पांच विकेट अपने नाम किए। लेकिन इन सात मैचों के ज्यादातर मौकों के दौरान वह अपने कोटे के चार ओवर भी पूरे नहीं कर पाए थे।

दूसरी तरफ कल 18 मई को बैगलोर बनाम हैदराबाद मैच में टाॅस के समय आयन विशाॅप ने हैदराबाद के कप्तान एडन मारक्रम से पूछा कि इस मैच में उमरान मलिक क्यों नहीं खेल रहे तो एडन ने कहा-

ईमानदारी के कहूं तो मैं भी निश्चित रूप से सही नहीं हूैं। वह एक एक्स फैक्टर वाला खिलाड़ी है जो लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है, लेकिन मुझे वास्तव में नहीं पता है कि पर्दे के पीछे क्या है लेकिन उसके पास बहुत सारे एक्स फैक्टर हैं।

सहवाग ने मारक्रम को लेकर दिया बड़ा बयान

दूसरी तरफ एडन मारक्रम की उमरान मलिक को लेकर पर्द के पीछे की बात को लेकर वीरेंद्र सहवाग खुश नहीं हैं और उन्होने मलिक का बचाव करते हुए बड़ा बयान दिया है। क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए सहवाग ने कहा-

मैं वास्तव में समझ नहीं पाया कि ‘पर्दे के पीछे’ का क्या अर्थ है। हो सकता है कि उनका (उमरन मलिक) SRH मैनेजमेंट के साथ झगड़ा हुआ हो या कोई बहस हुई हो, तो यह गलत है। आपको मौका दिया गया, पर आपने प्रदर्शन नहीं किया। अब आपको अगले मौके का इंतजार करना होगा। आपको अपने प्रदर्शन से उनका मुंह बंद करना चाहिए था।