आईपीएल 2023: क्या WTC 2023 फाइनल के लिए फिट होंगे कोहली? RCB कोच बांगर ने शेयर की चोट से जुड़ी बड़ी अपडेट

WTC 2023 फाइनल से पहले चोटिल हुए विराट कोहली!

Advertisement

Virat Kohli. (Image Source: Twitter)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 21 मई को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ अपना आखिरी लीग गेम हारने के बाद जारी आईपीएल 2023 से बाहर हो गई। विराट कोहली ने इस मैच में अपना लगातार दूसरा शतक लगाया, जो बेकार गया क्योंकि शुभमन गिल ने इस सीजन का अपना दूसरा शतक लगाकर GT को 6 विकेट की जीत दिला दी।

Advertisement
Advertisement

हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की हार और आईपीएल 2023 से फ्रेंचाइजी की एग्जिट से कहीं ज्यादा चिंता की बात यह थी कि विराट कोहली इस मैच के अंतिम पांच ओवर डगआउट में बैठे रहे, और यह टीम इंडिया के लिए बिलकुल भी अच्छे संकेत नहीं हैं।

WTC 2023 फाइनल से पहले चोटिल हुए विराट कोहली

दरअसल, भारत के बल्लेबाजी सुपरस्टार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 के फाइनल पहले चोट का सामना करना पड़ा है, जिसके पुष्टि RCB के मुख्य कोच संजय बांगर ने उनकी टीम के आईपीएल 2023 से बाहर होने के बाद की।

आपको बता दें, गुजरात टाइटंस (GT) की पारी के 15वें ओवर में विजय कुमार वैशाक की गेंद पर विजय शंकर का कैच लेते समय RCB के पूर्व कप्तान के घुटने में चोट लग गई। इस दौरान कोहली ने अपना घुटना जमीन पर पटक दिया, और फिर वह काफी असहज नजर आए, जिसके बाद जल्द ही फिजियो ने उन्हें अटेंड किया, और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा, नतीजन उन्होंने मैच के आखिरी के पांच ओवर डग आउट में बिताए।

यहां देखिए कैसे कोहली ने फैंस को चिंतित किया –

WTC 2023 फाइनल के लिए फिट होंगे विराट कोहली?

हालांकि, RCB के मुख्य कोच संजय बांगर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली की चोट पर अपडेट देते हुए इस बात की पुष्टि की कि उनकी चोट गंभीर नहीं है, जो WTC 2023 फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस के लिए बहुत बड़ी राहत की खबर है।

संजय बांगर ने पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा: “हां, विराट कोहली के घुटने में हल्की चोट थी। लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह गंभीर है। वह चार दिनों के अंतराल में लगातार दो शतक लगा चुके हैं। वह ऐसा व्यक्ति है, जो न केवल बल्ले से योगदान देना चाहता है, बल्कि फील्डिंग के दौरान भी अपना शत प्रतिशत देना चाहता है। उसने खूब भागदौड़ की। वह अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे थे। तो यह चोट आपको परेशान कर सकती है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोहली के घुटने की चोट सीरियस है।”

Advertisement