आईपीएल 2023: RR vs LSG मैच से पहले जो रूट ने नेट सेशन में हेलीकॉप्टर शॉट खेल लूटी महफिल; देखिए वीडियो

राजस्थान रॉयल्स (RR) का जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शानदार रिकॉर्ड है।

Advertisement

Joe Root. (Image Source: RR Twitter)

राजस्थान रॉयल्स (RR) इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जारी 16वें संस्करण में शानदार फॉर्म में हैं। संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान टीम ने इस सीजन में अपने पांच मैचों में केवल एक मैच में मात खाई है, और शेष चार मैच जीते हैं।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें, राजस्थान रॉयल्स (RR) वर्तमान में आईपीएल 2023 की अंकतालिका में आठ अंको के साथ शीर्ष स्थान पर विराजमान है। राजस्थान रॉयल्स (RR) का जारी आईपीएल 2023 में अगला मुकाबला 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में है।

‘जब रूट ने लगाया धोनी की तरह हेलीकॉप्टर शॉट’

इस बीच, राजस्थान रॉयल्स (RR) ने इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट को अब तक इस सीजन में एक भी मैच में मौका नहीं दिया है, जिसके बावजूद उन्होंने अपनी प्रैक्टिस में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जयपुर में 19 अप्रैल को खेले जाने वाले आईपीएल 2023 के 26वें मैच से पहले जो रूट नेट सेशन के दौरान जमकर पसीना बहाते हुए अपनी बल्लेबाजी को धार देते हुए नजर आए, जिसके लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है।

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 18 अप्रैल को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां जो रूट बल्लेबाजी प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं, और इस दौरान इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी द्वारा फेमस किए गए ‘हेलीकॉप्टर’ शॉट भी लगाए, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है, जिसने कई प्रशंसकों को धोनी की याद दिला दी। रूट की नेट्स में शानदार बल्लेबाजी को देखकर लग रहा है कि उन्हें राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेले जाने वाले अगले आईपीएल 2023 मुकाबले में मौका मिल सकता है।

यहां देखिए वो वीडियो –

आपको बता दें, राजस्थान टीम का जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शानदार रिकॉर्ड है, जहां उन्होंने अब तक कुल 47 आईपीएल मैच खेले हैं, और 32 मैचों में जीत दर्ज की है।

Advertisement