IPL 2024: गुजरात टाइटंस के 3 विदेशी खिलाड़ी जो साबित हो सकते हैं बड़े मैच विनर्स

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी गुजरात

Advertisement

Rashid Khan (Photo Source: Twitter)

क्रिकेट फैंस आईपीएल 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस बार यह टूर्नामेंट 22 मार्च से शुरू हो रहा है। पहला मैच गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच, एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

दूसरी ओर, आगामी सीजन के लिए साल 2022 की चैंपियन गुजरात टाइंटस भी अपने तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आ रही है। गौरतलब है कि टीम पिछले सीजन भी दूसरी बार आईपीएल खिताब को अपने नाम कर सकती थी, लेकिन रविंद्र जडेजा के आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में करिश्माई प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई 5वीं बार चैंपियन बनने में सफल रही थी।

तो वहीं आगामी सीजन के लिए टीम की लीडरशिप में भी बदलाव देखने को मिला है। बता दें कि हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में जाने के बाद, युवा शुभमन गिल को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। साथ ही टीम में कुछ ऐसे विदेशी खिलाड़ी भी है जो इस बार टाइटंस को दूसरी बार खिताब जितवाने में मदद करते हुए नजर आएंगे। आइए इन तीन विदेशी खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं:

3. डेविड मिलर (David Miller)

David Miller. (Photo Source: IPL/BCCI)

हमारी लिस्ट में पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेविड मिलर आते हैं। वह टीम के विदेशी कोटे के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक हैं। गुजरात के लिए उन्होंने कई मौको पर मैच विनिंग पारियां खेली है।

तो वहीं जब गुजरात ने साल 2022 का आईपीएल खिताब अपने नाम किया था, तो उस सीजन मिलर का प्रदर्शन काबिलेतारीफ था। दूसरी ओर, पिछले सीजन उनके प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें तो 16 मैचों में 32.37 की औसत और 145.5 के स्ट्राइक रेट से कुल 259 रन बनाए थे।

Page 1 / 3
Next

Advertisement